- टॉम मूडी ने पाक बल्लेबाज बाबर आजम को शानदार बल्लेबाज करार दिया
- मूडी ने कहा कि अगले पांच से 10 सालों में बाबर दशक के टॉप-5 बल्लेबाज में शामिल होंगे
- मूडी ने कहा कि विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है, बाबर आजम विशेष हैं
नई दिल्ली: यह कहने में कोई शक नहीं कि बाबर आजम पाकिस्तान की तरफ से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में से एक बनेंगे। हालांकि, पिछले कुछ समय में आजम ने तीनों प्रारूपों में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। बाबर आजम तीनों प्रारूपों में रैंकिंग में टॉप-5 में शामिल हैं। इन सभी की वजह से पाकिस्तान के बल्लेबाज की तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से होती है। हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी ने दोनों बल्लेबाजों के बीच तुलना पर अपनी राय प्रकट की।
टॉम मूडी ने कहा कि लोग विराट कोहली के बारे में बात करते हैं कि उन्हें बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है, लेकिन उन्हें लाहौर में जन्में बाबर को देखना चाहिए। मूडी ने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज में कुछ विशेष है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अनुमान लगाया है कि युवा पाक बल्लेबाज दशक के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल होंगे।
बाबर का यह है भविष्य
मूडी के हवाले से क्रिकेट पाकिस्तान ने कहा, 'बाबर पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चमके और उनमें कुछ विशेष है। हम बात करते हैं विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखना बहुत अच्छा लगता है। अगर आप सोचते हैं कि विराट कोहली को देखना पसंद है, तो बाबर आजम को भी बल्लेबाजी करते देखिए। वह बहुत विशेष हैं। मेरे ख्याल से अगले पांच से 10 साल में बाबर आजम दशक के शीर्ष-5 बल्लेबाजों में शामिल होगा। इसमें कोई सवाल ही नहीं।'
मूडी ने अपनी बातों का समर्थन इस प्रकार किया कि युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अब तक सिर्फ 26 मैच खेले हैं। उन्होंने साथ ही ध्यान दिलाया कि इनमें से अधिकांश मैचों में बाबर को छठें या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला। मूडी ने कहा, 'भले ही बाबर ने 26 मैच खेले हो, लेकिन आधे मैचों में वह प्रमुख बल्लेबाज के रूप में नहीं खिलाए गए। उसे निचले क्रम में ज्यादातर बल्लेबाजी कराई गई।'
मूडी ने ध्यान दिलाया कि आजम का विदेश में औसत 37 जबकि घर में 67 का है। मूडी ने कहा कि विदेशी टेस्ट उसके करियर की शुरुआत में रहे हैं। मूडी ने कहा, 'मेरे ख्याल से इस पल बाबर के आंकड़ों को साबित करना मुश्किल होगा। विदेश में उसकी औसत सिर्फ 37 की है जबकि घर में 67। मगर हमें याद रखना चाहिए कि उसके करियर की शुरुआत में विदेश में ज्यादा मैच खेले गए, जहां उसका प्रदर्शन निरंतर बेहतर नहीं था।'