- भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2021-22
- दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे खेले जाएंगे
- विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की
विराट कोहली से हाल ही में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को दी गई है। इसके बाद से कोहली और रोहित के मनमुटाव की खबरे आ रही थीं। ऐसे में कोहली के हवाले से अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे, क्योंकि वह अपनी बेटी वामिका के पहले बर्थन पर छुट्टी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, अब बुधवार को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह वनडे सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अफवाहों में कोई दम नहीं है।
विराट कोहली ने टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाने होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं वनडे सीरीज के सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हूं। कुछ बातें जो हाल ही में सामने आईं कि मैं सीरीज में नहीं शामिल हो रहा, वो पूरी तरह गलत हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं सेलेक्शन के लिए उपलब्ध था और हूं। मैरी ब्रेक को लेकर बीसीसीआई से कोई बाचतीच नहीं हुई है। मैं दक्षिण अफ्रीका में वनडे मैचों के लिए उपलब्ध हूं। लोग झूठ लिख रहे हैं। मैंने कभी आराम नहीं मांगा।'
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली से क्या बातचीत हुई? बाबर आजम के जवाब ने उड़ा दिए होश
वहीं, विराट ने वनडे की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, 'मुझसे टेस्ट टीम की घोषणा से एक डेढ़ घंटे पहले संपर्क किया गया था। मुख्य चयनकर्ता ने मेरे साथ टेस्ट टीम को लेकर चर्चा की। लेकिन कॉल खत्म होने से पहले चयनकर्ताओं ने मुझसे बताया कि वो अब वनडे टीम के कप्तान नहीं होंगे। मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन इस निर्णय से पहले मुझसे किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई थी।'
बता दें कि भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट और और तीन वनडे मैचों की सीरी खेलनी है। पहला टेस्ट 26, दूसरे 3 जनवरी और तीसरा मैच 11 जनवरी से खेला जाएगा। दूसरी ओर, वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी, दूसरा 21 और तीसरे 23 जनवरी को होगा।