- माइकल वॉन ने विराट कोहली की जमकर आलोचना की
- वॉन ने कहा कि विराट कोहली को सस्पेंड करना चाहिए
- डीन एल्गर को एलबीडब्ल्यू के बाद जीवनदान मिला था, जिस पर कोहली भड़क गए थे
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन जोरदार विवाद हुआ। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को डीआरएस के सहारे जीवनदान मिला जिसे देखकर विराट कोहली अपना आपा खो बैठे। कोहली ने स्टंप माइक पर जाकर कुछ शब्द कहे, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 27वें ओवर की पहली गेंद की यह घटना है। अश्विन तब एल्गर को गेंदबाजी कर रहे थे। भारतीय ऑफ स्पिनर ने एल्गर को स्टंप्स के सामने घेर लिया था और अंपायर ने भी ऊंगली उठा दी थी। हालांकि, एल्गर ने डीआरएस लेने का फैसला किया। हॉक आई में दिखा कि गेंद लेग स्टंप के ऊपर से जा रही है और बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया। फैसला बदलने के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों ने माइक्रोफोन पर अपनी भड़ास निकाली और प्रसारणकर्ता कंपनी सुपरस्पोर्ट को लताड़ा।
कोहली को स्टंप माइक पर कहते हुए सुना गया था, 'अपनी टीम पर ध्यान दें जब वो गेंद चमका रहे थे। सिर्फ विरोधी टीम पर ध्यान नहीं दें। पूरे समय लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन कोहली के रवैये से खुश नहीं हैं। फॉक्स क्रिकेट से बातचीत करते हुए वॉन ने कहा कि आईसीसी को इस मामले हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा नहीं हो।
वॉन ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में कहा, 'आईसीसी का दख्लअंदाजी करना जरूरी है क्यांकि जब आप निराश है तो भी आपको ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए। पिच पर ऐसे पल आते हैं जब आपके खिलाफ चीजें हो रही हो और ऐसे में निराश महसूस करते हो। मगर जब आप हमारे खेल के कप्तान होकर ऐसा बर्ताव करोगे तो आईसीसी को हस्तक्षेप करना पड़ेगा और ऐसी चीजें होने से रोकना होगी।'
वॉन ने आगे कहा कि इंटरनेशनल टीम का कप्तान होने के नाते कोहली को थोड़ी परिपक्वता दिखाना चाहिए था। यह पूछने कि आईसीसी को क्या कदम उठाना चाहिए तो वॉन ने कहा, 'कोहली पर जुर्माना लगना चाहिए या फिर उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए क्योंकि आप अंतरराष्ट्रीय कप्तान होकर ऐसा बर्ताव नहीं कर सकते हो।'