- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं चला विराट कोहली का बल्ला
- लेग स्पिनर मिचेल स्वीपसन का विराट बने शिकार
- एक बार फिर उजागर हुई लेग स्पिनर्स के खिलाफ कमजोरी
कैनबरा: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। तीनों फॉर्मेट में वो लगातार रन बनाने में सफल रहे हैं लेकिन 13 साल लंबे क्रिकेट करियर में उनकी एक कमजोरी हाल के दिनों में उभरकर सामने आई है। वो लगातार लेग स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते दिखे हैं और उन्हें इस कमजोरी को तोड़ नहीं मिल रहा है।
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और वो लेग स्पिनर मिचेल स्वीपसन की गेंद पर फॉलो थ्रू में लपके गए। विराट ने 9 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
आधे से ज्यादा बार लेग स्पिनर का बने हैं शिकार
अंतरराष्ट्रीय टी20 में विराट कोहली स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते दिखे हैं। 14 बार स्पिन गेंदबाजों ने उन्हें अपना शिकार बनाया है जिसमें से सात बार वो लेग स्पिनर्स का शिकार बने हैं जबकि 2 बार वो बांए हाथ के रिस्ट स्पिनर की गेंद पर आउट हुए हैं। यानी 14 में से 9 बार वो बल्ले से दूर जाती गेंद पर अपना विकेट गंवा चुके हैं। लेग स्पिनर के खिलाफ उनका औसत 49.42 का और बांए हाथ के कलाई के गेंदबाज के खिलाफ वो 24 के औसत से रन बना रहे हैं।