लाइव टीवी

चार दिवसीय टेस्ट मैच की बहस में उतरे विराट कोहली, खुलकर किया विरोध

Updated Jan 04, 2020 | 16:02 IST | भाषा

Virat kohli opens up about ICC's Idea of four day Test Matces: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी के टेस्ट मैचों को चार दिवसीय बनाने के प्रस्ताव का खुलकर विरोध किया है।

Loading ...
Virat Kohli

गुवाहाटी: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को आईसीसी द्वारा प्रस्तावित 'चार दिवसीय टेस्ट' का कड़ा विरोध किया और कहा कि वह खेल के पारपंरिक पांच दिवसीय प्रारूप में छेड़छाड़ के पक्ष में नहीं हैं। आईसीसी व्यवसायिक रूप से लुभावने संक्षिप्त प्रारूपों के लिये ज्यादा दिन निकालने के लिये 2023 से 2031 की अगले एफटीपी कार्यक्रम में चार दिवसीय टेस्ट मैच आजमाना चाहता है। हालांकि इसका अभी प्रस्ताव ही दिया गया है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस प्रारूप को आजमाने की इच्छा व्यक्त की। हालांकि, सीनियर गेंदबाज नाथन लॉयन ने इसे 'हास्यास्पद' करार किया।

विश्व क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों में से एक कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, 'मेरे हिसाब से, इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। जैसा कि मैंने कहा कि दिन-रात्रि मुकाबला टेस्ट क्रिकेट का व्यवसायीकरण की ओर एक और कदम है। इसके लिये रोमांच पैदा करना एक अलग बात है लेकिन इसमें ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। मैं ऐसा नहीं मानता।'

भारत ने हाल में दिन-रात्रि टेस्ट खेला और कोहली अभी पांच दिवसीय प्रारूप में केवल यही बदलाव देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में बस दिन-रात्रि टेस्ट का ही बदलाव बहुत है।'

भारतीय कप्तान को लगता है कि पांच दिवसीय में एक दिन कम करने की इच्छा सही नहीं हो सकती क्योंकि फिर इसे तीन दिवसीय करने की भी बातें होने लगेंगी। कोहली ने कहा, 'आप सिर्फ दर्शकों की संख्या, मनोरंजन और ऐसी ही कुछ दूसरी बातें कर रहे हो। मुझे लगता है कि फिर आपकी इच्छा सही नहीं होगी क्योंकि फिर आप तीन दिवसीय टेस्ट की बात करोगे। मेरा मतलब है कि यह सब कहीं खत्म नहीं होगा। फिर आप कहोगे कि टेस्ट क्रिकेट विलुत्त हो रहा है।'

उन्होंने आगे कहा, 'इसलिये मैं इसके हक में नहीं हूं। मुझे लगता है कि खेल के पारंपरिक प्रारूप के साथ यह उचित होगा। शुरू में क्रिकेट कैसे शुरू हुआ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच दिवसीय टेस्ट सर्वश्रेष्ठ हुआ करता था।'

कोहली ने कहा, 'टी20 नये प्रारूप के हिसाब से अच्छा था। मुझसे 100 गेंद के प्रारूप (ईसीबी द्वारा शुरू किये गये) के बारे में पूछा गया और मैंने कहा कि मैं नहीं जाऊंगा और खुद को एक और प्रारूप को नहीं आजमाऊंगा, क्योंकि पहले ही बहुत कुछ चल रहा है।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल