लाइव टीवी

भारतीय महिला टीम को क्रिकेट जगत ने ऐसे दी शुभकामनाएं, विराट ने कहा-'हमें आप पर गर्व है'

Updated Mar 05, 2020 | 15:33 IST

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम के प्रवेश करने के बाद उसे हर जगह से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। विराट कोहली ने उन्हें इस तरह दी शुभकामनाएं दी हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
indian Womens cricket team

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली महिला टीम को पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई देते हुए कहा कि टीम के प्रदर्शन पर सभी को गर्व है। भारतीय महिला टीम ने ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने के कारण फाइनल में जगह बनायी। इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में उसका सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

कोहली ने ट्वीट किया, 'भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचने के लिये बधाई। हमें आप पर गर्व है और फाइनल के लिये आप सभी को शुभकामनाएं।'

 

पूर्व भारतीय कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्विटर पर भारतीय टीम को फाइनल के लिये शुभकामना दी जो रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। सहवाग ने लिखा, 'सेमीफाइनल मैच देखने में खुशी होती लेकिन इंद्र देवता के आगे कौन जीत सकता है। मेहनत का परिणाम अच्छा मिलता है। ग्रुप दौर में सभी मैच जीतने का ईनाम मिला। भारतीय महिला टीम को बधाई और रविवार को टी-20 विश्व कप के फाइनल के लिए शुभकामनाएं। 

 

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी टीम के अजेय अभियान की प्रशंसा की। लक्ष्मण ने लिखा, 'मैच होता तो अच्छा होता लेकिन भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के लिये बहुत बधाई। यह ग्रुप चरण में चार में से चार मैच जीतने का पुरस्कार है। लड़कियों को महिला दिवस के दिन होने वाले फाइनल के लिये बहुत बहुत शुभकामनाएं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल