- भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट- तीसरा दिन
- विराट कोहली अंपायर अलीम दार पर भड़के
- मोहम्मद शमी के बॉलिंग करने के बीच में खेल रोकने पर नाराज हुए कोहली
Virat Kohli angry on umpire Aleem Dar: बेशक विराट कोहली अब कप्तान नहीं हैं और उनके बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं, लेकिन मैदान पर उनके तेवर आज भी पुराने जैसे ही हैं। वो जिस आक्रामक रुख के लिए जाने जाते हैं, उसको अब तक विराट कोहली ने अपनाकर रखा हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भी कई मौकों पर उनका आक्रामक रवैया मैदान पर सामने आया।
मामला भारतीय पेसर मोहम्मद शमी के ओवर का है। शमी गेंदबाजी करने के लिए अपना रनअप ले चुके थे लेकिन जैसे ही वो गेंद करने के करीब पहुंचे, तभी अंपायर अलीम दार ने खेल रोकने का इशारा कर दिया। अंपायर का ये फैसला विराट कोहली को पसंद नहीं आया और वो गुस्सा होते नजर आए। उन्होंने कुछ शब्द कहे जो स्टंप माइक में कैद हो गए।
IND vs ENG 5th Test LIVE SCORE: भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल का स्कोर जानिए
विराट कोहली ने अंपायर अलीम दार के इस फैसले का विरोध किया और स्टंप माइक में उनकी जो आवाज कैद हुई उसमें वो कहते सुने गए कि, "अरे, बॉल के बीच में कैसे रोक सकते हैं यार।" इसके बाद खिलाड़ी पवेलियन लौट गए।
विराट कोहली का वायरल वीडियो
इसके अलावा विराट कोहली मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेरिस्टो से भी बहस करते नजर आए। दोनों के बीच पिच पर काफी कहासुनी हुई जिसके बाद अंपायर ने मामला शांत कराया। हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से गले मिलते व हंसी-मजाक करते भी नजर आए।