- एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
- भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला
- हार्दिक पांड्या बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारतीय टीम के एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद से लोगों की जुबां पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम है। पांड्या की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के सामने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। पांड्या ने विरोधी टीम को 147 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 25 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। वहीं, पांड्या ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने महज 17 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के के जरिए नाबाद 33 रन बनाए। पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
विराट ने एक 'शब्द' से लूटी महफिल
पांड्या की कप्तान रोहित शर्मा समेत पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स जमाकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही क्रिकेट फैंस उनकी शान में सोशल मीडिया पर लंबे-चौड़े पोस्ट लिख रहे हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पांड्या की प्रशंसा बिलकुल अलग अंदाज में की है। उन्होंने एक शब्द लिखकर महफिल लूट ली है। कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पांड्या की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में 'चैंपियन' लिखा। बता दें कि कोहली ने पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में पहले नंबर पर उतरने के बाद 34 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 1 सिक्स मारा।
रोहित ने हरफनमौला प्रदर्शन करके मैच जिताने वाले पांड्या के बारे में कहा कि उसे भिन्न परिस्थितियों में बखूबी खेलना आता है। भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, 'जब से हार्दिक ने वापसी की उसका प्रदर्शन बेजोड़ रहा है। जब वह टीम का हिस्सा नहीं था तो उसने यह पता लगाया कि उसको अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए क्या करना है और अब वह 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है।' रोहित ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि वह कितना अच्छा बल्लेबाज है और वापसी करने के बाद उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब वह अधिक शांत चित्त हो गया है और वह बल्लेबाजी या गेंदबाजी में क्या करना चाहता है इसको लेकर अधिक आश्वस्त है।'
यह भी पढ़ें: वही मैदान और पाकिस्तान: हार्दिक ने मैच विनिंग पारी के बाद शेयर की मोटिवेशनल पोस्ट, चार साल पुरानी फोटो आई याद