- भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीसरे व अंतिम वनडे में 7 रन से मात दी
- भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की
- टीम इंडिया की सीरीज जीत के बाद जानिए कप्तान विराट कोहली ने क्या कहा
पुणे: टीम इंडिया ने रविवार को तीसरे व अंतिम वनडे में इंग्लैंड को 7 रन से मात देकर देशवासियों को होली का तोहफा दिया। भारतीय टीम ने तीसरे व अंतिम वनडे में पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 48.2 ओवर में 329 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 322 रन बनाए। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी टीम की सीरीज जीत से काफी संतुष्ट नजर आए। हालांकि, एक बात रही कि जिससे भारतीय कप्तान भी दंग रह गए। चलिए आपको बताते हैं कि कप्तान कोहली ने मैच के बाद क्या-क्या कहा।
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, 'मैं पहले भी कह चुका हूं कि जब दो शीर्ष टीमें आपस में भिड़ती हैं तो आपको उत्साहजनक मैच देखने को मिलेंगे। इंग्लैंड ने किसी भी समय हार नहीं मानी और अंत तक लड़ाई की। सैम करन ने शानदार पारी खेली, लेकिन हमने नियमित अंतराल में विकेट चटकाकर विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा। मानसिकता आखिरी कुछ ओवरों में बदली थी। हार्दिक पांड्या और टी नटराज ने मैच का अच्छी तरह अंत किया।'
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तीसरे वनडे में कई कैच टपकाए। इस बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, 'कैच टपकाने वाले को सबसे ज्यादा निराशा होती है। हर कोई अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है। मगर कैच टपकाना आपको निराश करते हैं। कभी आप कैच छोड़ने से मैच हार जाते हैं। मगर व्यक्तिगत रूप से किसी ने भी ढिलाई नहीं दिखाई। यही वजह रही कि हम मैच जीतने में कामयाब हुए।'
इस बात से दंग रह गए कप्तान कोहली
इंग्लैंड के सैम करन को शानदार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय कप्तान कोहली इस बात से दंग रह गए। कोहली ने कहा, 'मैं आश्चर्यचकित हूं कि शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच क्यों नहीं चुना गया। उसने अहम समय में हमें विकेट निकालकर दिए और हमारी स्थिति मजबूत की। उसने चार विकेट चटकाए और 30 रन बनाए। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार भी मैन ऑफ द सीरीज के दावेदा थे। इन लड़कों ने मिडिल और पावरप्ले में फर्क पैदान किया।'
32 साल के कोहली ने आगे कहा, 'प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या का प्रदर्शन प्रभावी रहा, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी हमारी बल्लेबाजी की गहराई देखकर हुई। हमारे लिए आने वाला समय काफी उत्साहजनक रहने वाला है। यह हमारे लिए शानदार सीजन रहा और हम इसे अच्छे नतीजे के साथ समाप्त करना चाहते थे। यह दौरा काफी मीठा रहा, जहां सभी सीरीज जीती। अब आईपीएल का मजा उठाएंगे और फिर इन शानदार खिलाड़ियों के साथ दोबारा राष्ट्रीय टीम के लिए जुड़ेंगे।'