- विराट कोहली ने बाउंड्री लाइन पर शेमरॉन हेटमायर का शानदार कैच लपका
- भारतीय टीम को दूसरे टी20 में 8 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक टी20 मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा
तिरुवनंतपुरम: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपनी दाएं ओर एक शानदार डाइव लगाकर कैच लपका। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान कोहली का कैच आकर्षण का केंद्र जरूर बना, लेकिन ये टीम इंडिया की हार नहीं टाल सकी। कैरेबियाई टीम ने दूसरे टी20 में भारत को 8 विकेट से मात दी। इसी के साथ दोनों देशों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला बुधवार को मुंबई में खेला जाएगा। ध्यान हो कि हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
यह वाकया वेस्टइंडीज की पारी के 14वें ओवर का है। रवींद्र जडेजा की गेंद पर शेमरॉन हेटमायर ने हवा में शॉट लगाया। विराट तब लांग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे। वह गेंद को देखकर अपनी दाएं ओर दौड़े और बाउंड्री लाइन के अंदर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। कोहली ने अपना संतुलन इतना बेहतर बना रखा था कि वह सीमा रेखा से टकराए नहीं। रीप्ले में अंपायर ने कई बार देखा कि कहीं विराट का पैर बाउंड्री लाइन पर तो नहीं लगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
भारतीय कप्तान ने अपना संयम बनाए रखा और दर्शनीय कैच लपका। बीसीसीआई ने विराट कोहली के इस कैच का वीडियो और इस पर उनकी प्रतिक्रिया पोस्ट किया है। कोहली ने मैच के बाद अपने कैच के बारे में कहा, 'गेंद आकर मेरे हाथों में फंस गई। मैंने गेंद को रोकने के लिए अपना पूरा प्रयास लगाया और भाग्यवश यह सच भी हुआ। मैंने पिछले मैच में एक हाथ का कैच छोड़ा था। इसलिए इस बार मैंने दोनों हाथों से गेंद लपकने का प्रयास किया।'
कोहली की टीम ने हालांकि मैच में कैच के आसान मौके गंवाए। इससे नाराज कप्तान ने मैच के बाद कहा, 'अगर हम इतनी खराब फील्डिंग करेंगे तो कितना भी स्कोर पर्याप्त नहीं है। पिछले दो मैचों में हमारी फील्डिंग खराब रही है। हमने एक ओवर में दो कैच टपकाए। सोचिए अगर उनकी टीम ने एक ओवर में दो विकेट गंवा दिए होते तो उन पर दबाव नहीं बढ़ता। हर किसी ने देखा कि हमें फील्डिंग में बहादुर होने की जरुरत है। अब मुंबई में हमारे लिए करो या मरो का मुकाबला है।'