- अगस्त 2017 के बाद विराट कोहली का टेस्ट औसत पहली बार 50 से नीचे पहुंच गया है
- बेंगलुरु टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ उन्हें 50 के ऊपर टेस्ट औसत बरकरार रखने के लिए थी 43 रन की दरकार
- नवंबर 2019 में विराट ने जड़ा था आखिरी टेस्ट शतक, तब से प्रशंसक कर रहे हैं सैकड़े का इंतजार
बेंगलुरु: विराट कोहली के बल्ले का बुरा दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी विराट कोहली नाकाम रहे। दोनों पारियों में वो कुल मिलाकर 36 रन बना सके। पहली पारी में विराट 23(48) रन बनाकर धनंजय डिसिल्वा की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद दूसरी पारी में वो 13(16) बनाकर उसी अंदाज में प्रवीण जयाविक्रमा की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए।
50 से नीचे हुआ टेस्ट औसत
इस निराशाजनकर प्रदर्शन के बाद विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट( टी20, वनडे और टेस्ट) में पचास से ज्यादा के औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ियों के स्पेशल क्लब से पांच साल बाद बाहर हो गए हैं। विराट को टेस्ट क्रिकेट में अपने औसत को 50 से ऊपर बनाए रखने के लिए 43 रन की दरकार थी लेकिन दोनों पारियों में वो कुल 36 रन बना सके। इसके साथ ही उनका टेस्ट औसत 50.18 से 49.96 पर पहुंच गया।
अक्टूबर 2019 में 55.10 का था टेस्ट औसत
विराट कोहली टेस्ट करियर में तकरीबन पांच साल लंबे अंतराल के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं। बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहने के बाद विराट का टेस्ट औसत अगस्त 2017 के बाद पहली बार 50 से नीचे पहुंच गया है। अक्टूबर 2019 में उनका टेस्ट क्रिकेट में औसत 55.10 का था। लेकिन ढाई साल में उनके औसत में पांच से ज्यादा की गिरावट आई है।
तीन साल से टेस्ट में खामोश है बल्ला
विराट कोहली तीन साल से टेस्ट क्रिकेट में धमाल नहीं मचा सके हैं। साल 2020 में उन्होंने 3 टेस्ट खेले और उसकी 6 पारियों में 19.33 की औसत से 116 रन बना सके। इसके बाद साल 2021 में विराट ने 11 टेस्ट खेले जिसकी 19 पारियों में वो 28.21 की औसत से 536 रन बना सके। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। वहीं साल 2022 में अबतक खेले 3 टेस्ट की 5 पारी में वो 37.80 की औसत से 189 रन बनाए हैं।
नवंबर 2019 में जड़ा था आखिरी टेस्ट शतक
तीन साल के साझा प्रदर्शन का बात करे तो विराट ने इस दौरान कुल 16 टेस्ट खेले और इसकी 30 पारियों में एक बार भी नाबाद नहीं रहे और 28.03 की औसत से केवल 841 रन बना सके। प्रशंसक उनके शतक का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं। विराट ने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में इडेन गार्डन्स में डे-नाइट टेस्ट में जड़ा था। यही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका आखिरी शतक था। उसके बाद से प्रशंसक उनके शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उनका इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा।