- वीरेंद्र सहवाग के स्कूल में पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बच्चे ट्रेनिंग ले रहे हैं
- सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करके इसकी जानकारी दी
- ट्विटर यूजर्स ने वीरेंद्र सहवाग की जमकर तारीफ की
नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चे वीरेंद्र सहवाग के स्कूल में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं और यहां उनकी पढ़ाई भी चल रही है। इसके कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसे देखने के बाद फैंस ने पूर्व विस्फोटक ओपनर की जमकर तारीफ की।
सहवाग ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फोटोज के साथ एक संदेश दिया। उन्होंने ट्वीट किया, 'हीरो के बेटे! सहवाग स्कूल में इन दोनों को विशेषाधिकार मिला। खुशी है कि इनकी जिंदगी में योगदान देने का सौभाग्य मिला। पुलवामा शहीद राम वकील के बेटे अर्पित सिंह- बल्लेबाज और पुलवामा शहीद विजय सोरेंग के बेटे राहुल सोरेंग-गेंदबाज। कुछ ही चीजें इस खुशी को मात दे सकती हैं।'
इसके बाद से सोशल मीडिया पर सहवाग की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ एक शब्द, इज्जत।' एक यूजर ने जवाब दिया, 'बढि़या सर। उन्होंने हमारी जान के लिए अपनी जिंदगी का समझौता किया। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके परिवार के साथ खड़े हो।' एक फैन ने कहा- आपको सैल्यूट है सर। आप असली हीरो हैं। एक ने लिखा, 'हमें ऐसे ज्यादा लोगों की जरूरत है तो बात को साथ लेकर चले न कि सिर्फ बात करें।' एक यूजर ने लिखा, 'हीरो देश के नए हीरो को बना रहा है। सैल्यूट सर।'
बता दें कि इस साल 14 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में 40 सीआरपीएफ जवानों की आतंकी हमले में मौत हो गई थी। यह घटना तब हुई जब सीआरपीएफ के काफिले पर सुसाइड बोंबर ने हमला किया। एक बार विस्फोटकों से लदी हुई थी जो जम्मू-श्रीनगर हाईवे में बस में जाकर टकराई थी।