- वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर आलोचना की
- रोहित शर्मा को आराम देने के फैसले पर फूटा वीरू का गुस्सा
- वीरू ने पूछा कि क्या यही नियम विराट कोहली पर भी लागू होता है?
अहमदाबाद: जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के दौरान टॉस के समय खुलासा किया कि रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, तो कई फैंस व एक्सपर्ट्स हैरान रह गए। यह किसी के लिए भी आश्चर्यजनक फैसला था क्योंकि 24 घंटे से भी कम समय पहले विराट कोहली ने प्री सीरीज प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरूआत करेंगे। इसके बावजूद भारतीय कप्तान ने कहा कि रोहित शर्मा को कुछ टी20 मैचों के लिए आराम दिया गया है।
रोहित शर्मा को पहले टी20 मैच में आराम देना टीम को भारी पड़ा। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। शिखर धवन 4, केएल राहुल 1 और कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले डगआउट लौटे। रोहित शर्मा ये सब बाहर से देख रहे थे। पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और अजय जडेजा ने विराट कोहली के रोहित शर्मा को आराम देने के फैसले की जमकर आलोचना की।
क्रिकबज लाइव शो में बातचीत करते हुए जडेजा ने कहा कि दुनिया का कोई भी बल्लेबाज जब अच्छे फॉर्म में हो तो वो आराम करना पसंद नहीं करेगा। जडेजा ने शो पर कहा, 'कोई बल्लेबाज आराम करना नहीं चाहेगा। यह खेल लय पर चलता है। जब आप फॉर्म में है तो आप लगातार बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे। यही बात इंग्लैंड टेस्ट मैच में करने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया और स्कोरलाइन ने सब बयां किया।'
सहवाग ने जमकर निकाली भड़ास
इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने कप्तान कोहली पर हमला किया। सहवाग ने शो पर कहा, 'ऐसा कहा गया कि रोहित शर्मा को कुछ मैचों के लिए आराम दिया गया है, लेकिन क्या यही नियम विराट कोहली पर भी लागू होता है? एक कप्तान के रूप में मुझे नहीं लगता कि वो आकर बोलेंगे कि मैं अगले दो या तीन मैचों के लिए ब्रेक ले रहा हूं। मुझे तो याद नहीं कि कप्तान कोहली ने कभी खुद से ब्रेक मांगा हो। अगर कप्तान ब्रेक नहीं ले रहा तो वो और लोगों को ब्रेक कैसे दे सकता है? यह तो खिलाड़ी पर निर्भर होना चाहिए।'
बता दें कि रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। वह टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर थे और काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे। वीरू ने कहा, 'अगर रोहित शर्मा ने चार टेस्ट खेले और अच्छा प्रदर्शन किया व अच्छे फॉर्म में है तो वह सफेद गेंद क्रिकेट में बिलकुल खेलना चाहेगा ताकि अपना फॉर्म ट्रांसफर कर सके। टेस्ट क्रिकेट में आपको खुलकर खेलने की आजादी नहीं मिलती। जब सीमित ओवर की बारी आती है तो खिलाड़ी आमतौर पर सोचता है कि मैं डिफेंड क्यों करूं जब खुलकर खेल सकता हूं, चौके-छक्के लगा सकता हूं। मैं अपना और दर्शकों का मनोरंजन कर सकता हूं।'
सहवाग ने तो यह सवाल भी कर डाला कि अगर रोहित शर्मा टीम में लौटते हैं तो कोहली अपने हिस्से का ब्रेक लेंगे। उन्होंने कहा, 'सवाल ये है कि अगर रोहित शर्मा वापस आते हैं तो क्या विराट कोहली आराम करेंगे? जब चाहे आपको लगता है कि रोहित, इशांत, शमी, बुमराह को आराम दे देते हैं, लेकिन खुद पर ये लागू नहीं होता?'