- वॉशिंगटन सुंदर काउंटी में लंकाशायर का हिस्सा हैं
- उन्होंने पिछले महीने लंकाशायर के साथ करार किया
- सुंदर ने 19 जुलाई को काउंटी क्रिकेट में डेब्यू किया
चोट के कारण लीग कई महीनों तक मैदान से दूर रहने वाले भारतीय टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने काउंटी क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया है। उन्होंने काउंटी चैंपिययनशिप डिवीजन-1 में मंगलवार को लंकाशायर की ओर से खेलते हुए नार्थम्पटनशायर के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी की। सुंदर ने 20 ओवर में 69 रन देकर चार शिकार किए। बता दें कि नार्थम्पटनशायर ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया और पहले दिन 72 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन जोड़े।
सुंदर ने इन प्लेयर्स को किया आउट
लंकाशायर को पहली सफसता सुंदर ने दिलाई। उन्होंने 10वें ओवर में नार्थम्पटनशायर के विल यंग (2) को पवेलियन भेजा। सुंदर ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर यंग को विकेटकीपर के हाथों लपकवाया। इसके बाद उन्होंने 46वें ओवर की अंतिम गेंद पर रियान रिकलेटन (22) को एलबीडब्ल्यू किया। सुंदर ने 64वें ओवर में की आखिरी गेंद पर रॉब कियो (54) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने चौथा विकेट टॉम टेलर (1) के रूप में लिया, जो 66वें ओवर में पवेलियन लौटे।
काउंटी खेलने वाले दूसरे भारतीय
गौरतलब है कि सुंदर का यह इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में पहला कार्यकाल है। वह चेतेश्वर पुजारा के बाद काउंटी क्रिकेट खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। सुंदर भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। वह 4 टेस्ट, 4 वनडे और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में मैदान पर उतरे हैं। उन्होंने साल 2017 में टीम इंडिया के लिए पदार्पण किया था। सुंदर ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल मार्च में खेला। वह आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने फिट होने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में समय बिताया।
यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन सुंदर और इंग्लिश क्रिकेटर के बीच जमकर हुआ विवाद, अंपायर ने सुलझाया मामला