पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर वसीम जाफर आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 16 फरवरी, 1978 को मुंबई में हुआ था। पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले जाफर ने टीम इंडिया के लिए 31 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच भी 2006 में इसी टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने टेस्ट मैचों की 58 पारियों में पांच शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1944 रन बनाए जबकि वनडे की दो पारियों में महज 10 रन बनाए।
घरेलू क्रिकेट के 'सचिन' नाम 10 रणजी खिताब
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जब रिकॉर्ड की बात आती है तो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का जिक्र जरूर होता है। ठीक उसी तरह भारतीय घरेलू क्रिकेट वसीम जाफर के बिना अधूरा है। जाफर के नाम कई दमदार रिकॉर्ड हैं, जिसकी वजह से उन्हें घरेलू क्रिकेट का 'सचिन' कहा जाता है। वह 10 रणजी टॉफी खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे हैं। जाफर (1996-97 से 2012-13) के बीच आठ बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम में थे, लेकन फिर वह युवाओं को मौका देने के लिए मुंबई का साथ छोड़कर विदर्भ की टीम के संग जुड़ गए। इसके बाद उन्होंने विदर्भ को दो बार (2018 और 2019) रणजी ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका निभाई।
ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज
वसीम जाफर ने साल 1996-97 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने करियर के दूसरे ही प्रथम श्रेणी मैच में तिहरा शतक जड़कर भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न सही, मगर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अपनी छाप छोड़ी। जाफर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 260 मैच खेले और 19410 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 57 शतक और 91 अर्धशतक जमाए। वहीं, उन्होंने 150 रणजी मैच खेले और 12 हजार से अधिक रन बनाए, जो एक बड़ी उपलब्धि है। वह रणजी ट्रॉफी में 12 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। साथ ही वह रणजी ट्राफी में 150 मैच खेलने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं।