- पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच रहा ड्रॉ
- तीन पारियां, 5 दिन, सिर्फ और सिर्फ रनों की बारिश
- गेंदबाजों में सिर्फ नोमान अली को मिला फायदा, वसीम जाफर ने उठाए पिच पर सवाल
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने रावलपिंडी पिच की आलोचना करते हुए कहा कि, इस पिच से सिर्फ बल्लेबाजों को फायदा हुआ है, गेंदबाजों को कोई सहायता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि ऐसी पिचें 'टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा' हैं। इस पिच पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेला गया जिसमें अंतिम दिन तक खेल चलता रहा और तीन पारियों के बाद नतीजा ड्रॉ रहा, इस दौरान दोनों टीमों ने मिलकर 1187 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान के दोनों पारियां मिलाकर सिर्फ 4 विकेट गिरे।
वसीम जाफर ने चौथे दिन के खेले के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे यह मनोरंजक लगता है जब टेस्ट मैच चार दिन के अंदर खत्म हो जाते हैं, फिर भी टीमें ओवररेट के लिए डब्ल्यूटीसी अंक खो देती हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा ओवररेट नहीं है। टेस्ट शायद ही कभी पांचवें दिन की ओर बढ़ते हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा खराब पिच है। डेड पिच डेड गेम।"
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था जब उन्होंने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक श्रृंखला खराब रही है क्योंकि टीम ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर यह टेस्ट खेला था।
पाकिस्तान ने चार विकेट पर 476 रनों पर पहली पारी घोषित की थी। वहीं, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट खोकर 459 रन बनाए थे। जिसमें पाक की टीम ने 17 रन की बढ़त बनाई है। दूसरी पारी में अब्दुल्ला साफिक और इमाम उल हक के शतक से टीम ने 252 रन बनाए और फिर दिन का खेल व मैच समाप्त हो गया। नतीजा ड्रॉ रहा।
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में क्या कुछ हुआ, यहां पर जानिए
इस दौरान मैच में सिर्फ एक गेंदबाज को फायदा मिलता दिखा। ये थे पाकिस्तान के नौमान अली। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान गेंदबाज नौमान अली ने छह विकेट चटकाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज ख्वाजा (97), स्मिथ (78), हेड (8), ग्रीन (48), कप्तान कमिंस (8) और ल्योन (3) का विकेट शामिल था।