- कप्तान रोहित शर्मा की लगातार गड़ी है टी20 विश्व कप 2022 पर नजर
- चाहते हैं विश्व कप से पहले हर खिलाड़ी को मिले मैच प्रक्टिस
- लगातार रोटेशन करने से खिलाड़ियों को तरोताजा रखने में मिलेगी मदद
कोलकाता: अक्टूबर 2021 में यूएई में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान बने रोहित शर्मा लगातार अपनी नजर इस साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप पर गड़ाए हुए हैं। वो लगातार अपनी बातों में टी20 विश्व कप की तैयारियों का जिक्र कर रहे हैं। विभिन्न देशों के साथ खेली जाने वाली द्विपक्षीय टी20 सीरीज में वो विश्व कप की टीम तैयार करने में जुटे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 के अंतर से टी20 सीरीज टीम इंडिया के नाम करने के बाद के बाद रोहित ने कहा कि हमने इस सीरीज से जो चाहा वो हासिल किया। ऐसे में विंडीज के बाद टीम इंडिया के सामने अगली चुनौती श्रीलंका की है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी को लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में होने जा रहा है।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टी20 टीम का ऐलान हो गया है। सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के बाद रोहित से जब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में चुनौती को लेकर सवाल पूछा गया तो रोहित ने अपने जवाब को टी20 विश्व कप की तैयारियों की ओर मोड़ दिया।
चाहते हैं विश्व कप से पहले सभी खिलाड़ियों को मिले मौका
रोहित ने कहा, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से प्रमुख खिलाड़ी टीम से बाहर हैं। हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह तरोताजा रहें इसीलिए हम लगातार रोटेशन कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि बाहर बैठे खिलाड़ियों को भी मौका मिले, निश्चित तौर पर हम विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं और टीम बना रहे हैं। हमारी एक नजर लगातार टी20 विश्व कप पर है, हम चाहते हैं कि विश्व कप से पहले सभी खिलाड़ियों को मैच प्रैक्टिस मिल सके। हम यह भी देखना चाहते हैं कि उनके पास हमें देने के लिए क्या है हम इस बात को अपने जेहन में रखकर आगे बढ़ रहे हैं।'
हम एक टीम के रूप लगातार करना चाहते हैं सुधार
रोहित ने आगे कहा, श्रीलंका की टीम हमारे सामने एक अलग तरह की चुनौती पेश करेगी। जहां तक मेरा मानना है कि विरोधी टीम से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, हम एक समूह(टीम) के रूप में और बेहतर होना चाहते हैं। कुछ पहलू हैं जहां सुधार की गुजाइश है जैसे कि फील्डिंग और कैचिंग। इसपर हमें ध्यान देने की जरूरत है आशा करते हैं कि हम सीरीज के दौरान इस कमी को भी दूर करने में सफल होंगे।'