- वेस्टइंडीज कर रही है टी 20 विश्व कप का तीसरा खिताब जीतने की तैयारी
- सालों में हमने सीखा है कि कैसे खेली जाती है टी20 क्रिकेट
- अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में रहने से टीम को मिलेगी काफी मदद
दुबई: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने कहा है कि हमने कई सालों से टी 20 खेलने का तरीका सीखा है। हमारे मजबूत और एथलेटिक होने का कारण हमें एक शानदार टीम बनाती है। यही वजह है जिसके चलते हम यूएई और ओमान में आगामी टी 20 विश्व कप का तीसरा खिताब जीतने की तैयारी कर रहे हैं।
पोलार्ड ने कहा, 'हमारी टीम उत्साह से भड़ी हुई है, हमने पिछले कई सालों में हमने सीखा है कि टी20 क्रिकेट कैसे खेली जाती है। सफल होने के लिए हमें अलग-अलग समय में क्या करना चाहिए ये हमें पता है। इन सब के अलावा हमारा मजबूत और एथलेटिक होना भी हमारी सफलता का दर्शाता है। हमने इस प्रारुप का खूब लुत्फ उठाया है और टी 20 विश्व कप के लिए काफी उत्साहित हैं।'
अनुभवी खिलाड़ियों को होने का मिलेगा फायदा
पोलार्ड ने कहा, 'हमारे पास अवसर होता है कि हम कम समय में शानदार खेल दिखा सके, जो कि हमारी टीम इसे करने की आदी है। हम सभी को एक साथ फिर खेलने का मौका मिल रहा है जो कि काफी समय से नहीं हुआ है। अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में रहने से हमें काफी मदद मिलेगी क्योंकि उन्हें पता है कि कब कैसे खेलना है।'
उन्होंने कहा, 'युवा खिलाड़ियों को खासकर टी 20 में सफलता पाने के लिए क्या करना चाहिए उन्हें सीखने को मिलेगा। जैसा कि मैंने पहले कहा है कि हमने अलग अलग स्थिति, परिस्थिति और गेंदबाजों को देखा है, टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के होने से युवाओं को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।'