- दक्षिण अफ्रीका का वेस्टइंडीज दौरा 2021 - टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज
- चौथे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया
- पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबर हुई, अब अंतिम टी20 में होगा चैंपियन का फैसला
पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के चौथे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से मात दी। पिछले दो मुकाबलों में लगातार मिली हार के बाद वेस्टइंडीज ने चौथे टी20 मैच में जीत के साथ शानदार वापसी की और सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। अब सीरीज का पांचवां व फाइनल टी20 मैच 3 जुलाई को इसी सेंट जॉर्जेस के मैदान पर खेला जाएगा। गुरुवार को चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड 'मैन ऑफ द मैच' बने।
चौथे टी20 मैच में मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 89 रन के अंदर उसने अपने 5 शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। एविन लिविस (7), क्रिस गेल (5), शिमरोन हेटमायर (7), निकोलस पूरन (16) और लेंडल सिमंस। इनमें से सिर्फ ओपनर लेंडल सिमंस ऐसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रहे जिन्होंने 34 गेंदों में 47 रन की पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। सिमंस ने 4 छक्के और 4 चौके जड़े।
कीरोन पोलार्ड ने संभाल ली पारी
शीर्ष क्रम के पांच बल्लेबाजों के विकेट सौ रन के अंदर गिर जाने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने जिम्मेदारी संभाली। पिछले मैच में रबाडा की गेंद पर बिना खाता खोले बोल्ड होने वाले पोलार्ड ने इस करो या मरो वाले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। पोलार्ड ने 25 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली जिसमें 5 शानदार छक्के और 2 चौके शामिल रहे। आंद्रे रसेल 9 रन बनाकर आउट हुए जबकि फेबियन एलेन ने 19 रन बनाकर पोलार्ड का अच्छा साथ दिया और वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों में लिंडे और शम्सी ने 2-2 विकेट लिए जबकि रबाडा और नॉर्ट्जे ने 1-1 विकेट हासिल किया।
दक्षिण अफ्रीका में सिर्फ क्विंटन डी कॉक चले
दक्षिण अफ्रीका के सामने 168 रनों का लक्ष्य था। अनुभवी ओपनर क्विंटन डी कॉक ने एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सका। टीम के सात खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। मार्कराम ने 20, डेविड मिलर ने 12 और कगिसो रबाडा ने 16 रन की पारियां खेलकर पारी को थोड़ा धक्का तो दिया लेकिन 20 ओवर में दक्षिण अफ्रीका 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 146 रन बना सकी और मैच 21 रन से गंवा दिया।
डीजे ब्रावो की कमाल गेंदबाजी
इस दौरान वेस्टइंडीज की तरफ से अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा रसेल ने 2 विकेट और गेल, मैकॉय, पोलार्ड ने 1-1 विकेट लिया। मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने और एक विकेट लेने वाले कप्तान कीरोन पोलार्ड को मैच का हीरो चुना गया।