- वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सोनी रामदीन का 92 की उम्र में निधन
- सोनी रामदीन ने 1950 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में डेब्यू किया था
- सोनी रामदीन ने 43 टेस्ट में 158 विकेट चटकाए
पोर्ट आफ स्पेन: इंग्लैंड की सरजमीं पर 1950 में पहली बार सीरीज जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम के सदस्य रहे दिग्गज स्पिनर सोनी रामदीन का निधन हो गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने यह जानकारी दी। रामदीन 92 साल के थे।
इंग्लैंड के खिलाफ 1950 में ओल्ड ट्रैफर्ड में पदार्पण करने वाले रामदीन ने 43 टेस्ट में 28.98 की औसत से 158 विकेट चटकाए। सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने रविवार को कहा, 'क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से मैं वेस्टइंडीज के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल रहे सोनी रामदीन के परिवार और मित्रों के प्रति सहानुभूति जाहिर करता हूं।'
उन्होंने कहा, 'विश्व क्रिकेट में कदम रखते ही रामदीन ने अपना प्रभाव छोड़ा। 1950 के दौरे पर उनकी शानदार उपलब्धियों की कई कहानियां सुनाई जाती हैं जब उन्होंने एल्फ वेलेंटाइन के साथ मिलकर क्रिकेट की ‘स्पिन ट्विन’ जोड़ी बनाई जिससे वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहली बार उसकी सरजमीं पर हराया।'
रामदीन ने इंग्लैंड में वेस्टइंडीज की पहली टेस्ट जीत के दौरान लार्ड्स में हुए मैच में 152 रन देकर 11 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज ने 1950 की वह सीरीज 3-1 से जीती थी।
रिकी स्केरिट ने कहा, 'उनके अंग्रेजी कारनामे को एक प्रसिद्ध कैलिप्सो में मनाया गया था और ऐसा करने के लिए उन्हें 70 साल से भी अधिक समय बाद भी याद किया जाता है। आज हम वेस्टइंडीज क्रिकेट में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सन्नी रामाधीन को सलाम करते हैं।'
रामाधीन का जन्म 1 मई, 1929 को त्रिनिदाद में हुआ था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1950 में ओल्ड ट्रैफर्ड में फ्रैंक वॉरेल, एवर्टन वीक्स और क्लाइड वालकॉट के साथ टीम में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। वर्ष 1957 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 7/49 था। कुल मिलाकर, उन्होंने 184 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 20.24 की औसत के साथ 758 विकेट लिए।