- वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड को वनडे सीरीज में दी 3-0 से मात
- पिछली 35 वनडे सीरीज में 7वीं बार किया विरोधी टीमों का सूपड़ा साफ
- बड़ी टीमों के खिलाफ इस दौरान खराब रहा है कैरेबियाई टीम का रिकॉर्ड
एम्सटेलवीन: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टी20 क्रिकेट को छोड़कर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बेहद बुरे दौर से गुजर रही है। टी20 क्रिकेट में कैरेबियाई टीम की सफलता का असर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में होता नहीं दिख रहा है। बड़ी टीमों के खिलाफ उसका लगातार हाल बेहाल हो रहा है लेकिन छोटी टीमों के खिलाफ वनडे क्रिकेट में वो अपना दबदबा बरकरार रखे है।
जीती 7 सीरीज, सातों में किया विरोधियों का सूपड़ा साफ
शनिवार को निकोलस पूरन की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड को तीन मैच की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 20 रन के अंतर से मात देकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। वेस्टइंडीज की पिछली 35 द्विपक्षीय वनडे सीरीज के परिणाम के आंकड़ों पर अगर गौर किया जाए तो वेस्टइंडीज ने इनमें से केवल 7 में जीत हासिल की है लेकिन सबसे रोचक बात यह है कि उन सभी सीरीज में उसने विरोधी टीम का सूपड़ा साफ किया है।
- विंडीज की पिछली 7 वनडे सीरीज जीत
- बनाम नीदरलैंड(3-0), 2022
- बनाम श्रीलंका(3-0), 2020
- बनाम अफगानिस्तान(3-0), 2019
- बनाम बांग्लादेश(3-0), 2014
- बनाम आयरलैंड(1-0), 2014
- बनाम जिंबाब्वे (3-0), 2013
बड़ी टीमों के खिलाफ लगातार मिली हार
वहीं इस आंकड़े के दूसरे पहलू पर नजर डालें तो पता चलता है कि बड़ी टीमों के खिलाफ वनडे क्रिकेट की दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज लगातार संघर्ष कर रही है। पिछली 35 में से 28 वनडे सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा। लेकिन नीदरलैंड(3-0), श्रीलंका( 3-0), आयरलैंड(3-0), अफगानिस्तान(3-0), बांग्लादेश(3-0) और जिंबाब्वे(3-0) को अपने खिलाफ उसने एक भी मैच नहीं गंवाया।