- टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल की पूर्व संध्या पर कीवी कप्तान केन विलियमसन ने जताया टीम की तैयारियों पर संतोष
- कहा कौन उनकी टीम को क्या टैग देता है ये उनके नियंत्रण में नहीं है।
- फाइनल में अपनी सर्वश्रेष्ठ खेलने पर है ध्यान
AUS vs NZ T20 World Cup Final: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताबी मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों ने खिताबी भिड़ंत के लिए अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया दूसरी और न्यूजीलैंड के बीच पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल हुई है। ऐसे में दोनों टीमों अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगी।
अपने खेल पर है पूरा ध्यान, कौन क्या कहता है ये हमारे नियंत्रण में नहीं
लगातार तीसरी आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन शनिवार को फाइनल की पूर्व संध्या पर मीडिया से रूबरू हुए और अपनी टीम की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम के बारे में कौन क्या कहता है और क्या टैग देता है ये उनके नियंत्रण से बाहर है। हमारा ध्यान फाइनल में अपनी क्रिकेट खेलने पर होगा।'
न्यूजीलैंड की टीम को अक्सर अंडरडॉग माने जाने के सवाल का जवाब देते हुए विलियमसन ने कहा, अंडरडॉग जैसे टैग हमे दिया जाना हमारे नियंत्रण में नहीं है। न्यूजीलैंड की टीम केवल अपने खेल पर ध्यान देती है और खेल में सुधार करते हुए अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करती है। अगल-अलग टैग दिया जाना हमारे नियंत्रण में नहीं है।'
परिस्थितियों के अनुरूप करने पड़ते हैं बदलाव
क्या कप्तानी करते वक्त विलियमसन मैच-अप करने की कोशिश करते हैं। जैसे कि उन्होंने सेमीफाइनल में बांए हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर से केवल एक ओवर करवाया। इसके जवाब में विलियमसन ने कहा, जी हां, हम मैच के दौरान इस तरह के मैच-अप करने की कोशिश करते हैं क्योंकि टी20 क्रिकेट में हार जीत का अंतर बेहद कम होता है। इस तरह की कई चीजें मायने रखती हैं। कई मैदानों पर बाउंड्री छोटी होती है। आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी अलग-अलग स्थितियों में आते हैं। ऐसे में आप कई तरह के बदलाव करते हैं। इसी वजह से पिछले मैच में मिचेल सेंटनर को कम गेंदबाजी मिली।
व्यस्त है कार्यक्रम, पिछले सात दिन में खेले हैं चार मैच
विलियमसन ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अपनी टीम को व्यस्त शेड्यूल की चर्चा की और कहा कि हमें इससे कोई शिकायत नहीं है और हम फाइनल का बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारा कार्यक्रम थोड़ा जटिल था। पिछले सात दिन में हमने चार मैच खेले हैं। सेमीफाइनल के बाद एक दिन का आराम हमें मिला उसके बाद अगले दिन हमने अभ्यास किया। हमारी तैयारी अच्छी है केवल विरोधी टीम, मैदान और परिस्थितियों के अनुरूप थोड़े-बहुत बदलाव की दरकार है।
खिताबी भिड़ंत का है बेसब्री से इंतजार
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद क्या उनकी नजर टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, अगर हम टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहे तो हमारे लिए ये बड़ी सफलता होगी। वर्तमान में हम जहां खड़े हैं वहां हमें एक मैच और खेलना है हमारा ध्यान केवल उसपर है। हमारे पास खिताब जीतने का अच्छा मौका है और हम कल के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।