- भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2021-22
- भारती टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी
- विराट कोहली टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे
धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था। उन्हें अजिंक्य रहाणे की जगह वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी सौंपी गई। हालांकि, रोहित दक्षिण अफ्रीका रवाना से पहले ही रोहिच हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रियांक पांचाल को बतौर ओपनर स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन रोहित के नहीं होने पर सबसे बड़ा सवाल यही है कि टेस्ट टीम का उपकप्तान कौन होगा? ऐसे में पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ने ने कई ऑप्शन गिनाए हैं। उन्होंने यह भी संभावना जताई है कि फिलहाल वाइस कैप्टन के नाम के ऐलान को टाला जा सकता है।
'लॉजिकली उपकप्तान बनान पड़ेगा'
आकाश चोपड़ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, 'क्या अजिंक्य रहाणे को फिर फिर उपक्तान बनाया जाएगा। शायद हां और शायद नहीं भी। लॉजिकली उन्हें उपकप्तान बनान पड़ेगा। क्योंकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में कप्तान बनाया गया था। अगर रहाणे कानपुर में कैप्टन बने थो तो फिर रोहित की गैर-मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका में उनका उपकप्तान बनना तय है।'
कोहली से अब टीम इंडिया को क्या उम्मीदें हैं? रोहित ने किया खुलासा
'शायद वाइस कैप्टन की घोषणा ना हो'
चोपड़ा ने साथ ही रहाणे की प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर भी राय रखी। उन्होंने कहा, 'अगर रहाणे वाइस कैप्टन बन जाएंगे तो क्या वह टीम में टिके रहेंगे। क्योंकि ऐसा तो नहीं हो सकता कि अभी उपकप्तान बनाया और फिर अगले मैच में टीम से बाहर कर दिया। ऐसे में मुझे यह भी लगता है कि भारतीय टीम शायद अपने वाइस कैप्टन के नाम की घोषणा ही ना करे। हालांकि, एक संभावना यह भी है कि जसप्रीत बुमराह या फिर रविचंद्रन अश्विन को उपकप्तान बनाया जा सकता है।'
'द.अफ्रीका दौरा को क्या कैंसिल कर दें'
इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दौरे से पहले कई खिलाड़ियों के चोटिल होने पर कहा, 'रवींद्र जडेजा अनुपलब्ध, अक्षर पटेल अनुपलब्ध, राहुल चाहर अनुपलब्ध, आपके पास शुभमन गिल नहीं है और अब रोहित शर्मा भी चोटिल हो गए हैं। यह हो क्या रहा है? इतने झटके लग चुके हैं तो दक्षिण अफ्रीका दौरे को क्या कैंसिल कर दें?'