लाइव टीवी

INDvSA: ऋषभ-श्रेयस को नजरअंदाज करके बुमराह को क्यों बनाया गया टीम का उप-कप्तान?

Updated Jan 01, 2022 | 19:53 IST

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज करके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को वनडे टीम का उपकप्तान क्यों बनाया गया है?

Loading ...
जसप्रीत बुमराह
मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए बुमराह को बनाया गया है टीम का उप-कप्तान
  • श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को किया गया है उपकप्तानी के लिए नजरअंदाज
  • बहुत समझदार हैं और सूझबूझ से लेते हैं बुमराह काम

नई दिल्ली: साल 2021 के आखिरी दिन बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया। चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं आश्चर्यजनक रूप से जसप्रीत बुमराह को टीम का उप-कप्तान चुना गया है।

किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि बुमराह के कंधों पर ये जिम्मेदारी डाली जाएगी। लेकिन ऐलान के बाद ये बात तो स्पष्ट हो गई कि उन्हें तीनों फॉर्मेट में नियमित तौर पर अच्छे प्रदर्शन का इमान मिला है। सबसे रोचक बात यह है कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद चयन समिति ने बुमराह पर भरोसा जताया।

चयनसमिति के करीबी सूत्रों पर विश्वास करें तो बुमराह की उप कप्तान के रूप में नियुक्ति पंत और अय्यर के लिये स्पष्ट संदेश है कि उन्हें सभी प्रारूपों में निरंतरता दिखानी होगी। बुमराह 2016 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं।

निरंतर और अच्छे प्रदर्शन का मिला है इनाम
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'यह व्यवस्था एक श्रृंखला के लिये है क्योंकि रोहित (चोट के कारण बाहर) का वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में वापसी करना तय है और तब राहुल उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे। हालांकि चयनकर्ता जस्सी (बुमराह) को उनके निरंतर अच्छे प्रदर्शन और अच्छे क्रिकेट दिमाग का इनाम देना चाहते थे। इसलिए उन्हें पंत और अय्यर पर प्राथमिकता दी गयी।'
 
बुमराह समझदार खिलाड़ी हैं: प्रसाद 
चयनसमिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि उन्हें केवल एक श्रृंखला के लिये उप-कप्तान बनाया गया है इसलिए चयनकर्ताओं के लिये यह आसान फैसला था। प्रसाद ने कहा, 'जसप्रीत बहुत समझदार हैं और काफी सूझबूझ से काम लेते हैं। इसलिए उन्हें क्यों न इसका सम्मान दिया जाए। मुझे यह फैसला पसंद है। अगर एक तेज गेंदबाज सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उसे कप्तान क्यों नहीं बना सकते।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल