- एमएस धोनी ने किए हैं विकेट के पीछे टी20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा शिकार
- इस सूची में है एशियाई विकेटकीपरों की दबदबा
- टॉप 5 में शामिल एक विकेटकीपर है 2021 के वर्ल्ड कप में खेलता आएगा नजर
नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन होने जा रहा है। पांच साल के लंबे अंतराल के बाद फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
साल 2007 से लेकर 2016 तक आयोजित टी20 वर्ल्डकप के 6 संस्करणों में दुनियाभर के कई विकेटकीपरों ने शिरकर की और विकेट के पीछे शिकार किए। ऐसे में आइए नजर डालते हैं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विकेट के पीछे दस्तानों के साथ सबसे ज्यादा शिकार करने वाले खिलाड़ियों पर।
एमएस धोनी:
इस सूची में पहले पायदान पर हैं टीम इंडिया को साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले करिश्माई कप्तान एमएस धोनी। धोनी ने अपने करियर में 6 टी20 वर्ल्डकप में शिरकत की और इस दौरान खेले 33 मैच की 32 पारियों में विकेटकीपिंग करते हुए 32 शिकार किए। जिसमें 21 कैच और 11 स्टंपिंग शामिल हैं। वो वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले विकेटकीपर हैं।
कामरान अकमल:
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपरों की सूची में दूसरा नाम पाकिस्तान के कामरान अकमल का है। अकमल ने 2007 से 2014 तक खेले गए पांच वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से शिरकत की। इस दौरान उन्होंने 30 मैच खेले और विकेट के पीछे 30 शिकार किए। जिसमें 12 कैच और 18 स्टंपिग शामिल हैं। वो वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा स्टंपिग करने वाले खिलाड़ी हैं।
दिनेश रामदीन:
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपरों की सूची में तीसरा नाम वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन का है। रामदीन ने 2007 से 2016 तक खेले गए 6 वर्ल्ड कप में 29 मैच खेले और इस दौरान विकेट के पीछे 27 शिकार किए। जिसमें 18 कैच और 9 स्टंपिंग शामिल हैं।
कुमार संगकारा:
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथा नाम श्रीलंका पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का है। संगकारा ने साल 2007 से 2014 तक खेले पांच टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 31 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे 12 कैच और 14 स्टंपिंग सहित कुल 26 शिकार किए।
मुश्फिकुर रहीम:
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम टी20 वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले खिलाड़ियों में पांचवें पायदान पर हैं। इस सूची में जगह पाने वाले एकलौते सक्रिय खिलाड़ी हैं। मुश्फिकुर ने इस दौरान खेले 25 मैच की 24 पारियों में 19 शिकार किए। जिसमें 10 कैच और 9 स्टंपिंग शामिल हैं।