लाइव टीवी

WTC Points Table: इंग्लैंड को पटखनी देकर पहले पायदान पर पहुंचा द. अफ्रीका, जानिए टीम इंडिया का हाल 

Updated Aug 20, 2022 | 09:21 IST

दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में पारी के अंतर से पटखनी देने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर पहले पायदान पर पहुंच गई है। जानिए कैसा है टीम इंडिया का हाल?

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • लॉर्ड्स टेस्ट में द. अफ्रीका ने इंग्लैंड को दी पारी और 12 रन के अंतर से दी पटखनी
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस जीत के साथ पहले पायदान पर पहुंचा द. अफ्रीका
  • चौथे पायदान पर खिसकी पिछले बार की उपविजेता टीम इंडिया

लंदन: डीन एल्गर की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम शुक्रवार को मेजबान इंग्लैंड को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पारी  और 12 रन के अंतर से मात देकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर पहले पायदान पर पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका के खाते में 8 टेस्ट मैच में 6 जीत और 2 हार के साथ कुल 72 अंक हो गए हैं। 75 जीत प्रतिशत के साथ वो पहले नंबर पर काबिज हो गई हैय़

दूसरे स्थान पर खिसका ऑस्ट्रेलिया
लंबे समय से पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया को दूसरे स्थान पर जाना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 10 टेस्ट में 6 जीत, 1 हार और 3 ड्रॉ के साथ कुल 84 अंक हैं। 70 जीत प्रतिशत के साथ वो दूसरे नंबर पर है। श्रीलंका की टीम 10 मैच में 5 जीत, 4 हार और एक ड्रॉ के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गईहै। उसका जीत प्रतिशत 53.33 का है।

चौथे स्थान पर पहुंचा भारत
भारतीय टीम द. अफ्रीका की जीत के साथ चौथे पायदान पर फिसल गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन की उपविजेता रही टीम इंडिया के खाते में 12 टेस्ट में 6 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ के साथ कुल 75 अंक हैं। उसका जीत प्रतिशत 52.08 का है। भारत के खाते में पांच पेनल्टी प्वाइंट्स भी हैं। 

ये भी पढ़ें: ENG vs SA, 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के सामने काम नहीं आई 'बाजबॉल' रणनीति, तीसरे ही दिन बुरी तरह हारा इंग्‍लैंड

द. अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने की बढ़ी संभावना
दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार बनकर उभरी है। दक्षिण अफ्रीका को अभी 7 टेस्ट मैच और खेलने है। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट में 2 टेस्ट बाकी हैं। इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट की और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। फाइनल की स्थिति ऑस्ट्रेलिया-द. अफ्रीका के बीच की सीरीज के बाद पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल