लाइव टीवी

रोड सेफ्टी सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की टीम होगी और ज्‍यादा मजबूत, यूसुफ और ये दिग्‍गज मचाएंगे धमाल

Updated Feb 27, 2021 | 19:03 IST

Road Safety World Series: सचिन तेंदुलकर के नेतृत्‍व वाली इंडिया लीजेंड्स की टीम अब और भी ज्‍यादा मजबूत होने वाली है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले 3 क्रिकेटर इस टीम का हिस्‍सा बनेंगे।

Loading ...
यूसुफ पठान
मुख्य बातें
  • यूसुफ पठान, नमन ओझा और आर विनय कुमार इंडिया लीजेंड्स से जुड़ेंगे
  • रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज 5 मार्च से शुरू होने जा रही है
  • सनथ जयसूर्या श्रीलंका लीजेंड्स के लिए मैदान पर उतरेंगे

नई दिल्‍ली: हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले यूसुफ पठान, नमन ओझा और आर विनय कुमार 5 मार्च से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें कि नमन यूसुफ पठान और आर विनय कुमार ने शुक्रवार को ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास लिया था, जबकि नमन ओझा ने इस महीने अपने संन्‍यास की घोषणा की थी।

वहीं श्रीलंका को 1996 विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले विस्फोटक ओपनर सनथ जयसूर्या श्रीलंका लीजेंड्स के लिए मैदान पर उतरेंगे। शनिवार को यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक तिलकरत्ने दिलशान की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम में जयसूर्या के अलावा रसेल अर्नोल्‍ड और उपुल थरंगा जैस क्रिकेटर शामिल है।

इंडिया लीजेंड्स अपना पहला मैच 5 मार्च को बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ खेलेगा जबकि श्रीलंका लीजेंड्स छह मार्च को वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा। इस टूर्नामेंट के सभी मैचों को यहां के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विज्ञप्ति के मुताबिक इस टी20 लीग का मकसद देश में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है। कोरोना वायरस महामारी के कारण इसके पहले सत्र को चार मैचों के बाद 11 मार्च को स्थगित कर दिया गया था।

टीमें

इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, यूसुफ पठान, नमन ओझा, एस बद्रीनाथ और आर विनय कुमार।

श्रीलंका लीजेंड्स: तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, परवीज महरूफ, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, अजंता मेंडिस, चमारा कपुगेदेरा, उपुल थरंगा, चामारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, नुवान कुलशेखरा, रसेल अर्नोल्ड, दुलंजना विजेसिंघे और मलिंदा वारनपुरा

वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा, टिनो बेस्ट, रिडले जैकब्स, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स और महेंद्र नागामुटू।

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स: जोंटी रोड्स , मोर्ने वान विक, गार्नेट क्रुगर, रोजर टेलीमाक्स, जस्टिन केम्प, अल्विरो पीटरसन, नैंटी हेवर्ड, एंड्रयू पुटिक, लूट्स बोसमैन, जेंडर डी ब्रुइन, थांडी ताशाबाला, मोंडे जोंडेकी, मखाया एनटिनी और लॉयड नॉरिस-जॉन्स।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल