- कोलकाता नाइटराइडर्स ने अगले सीजन से पहले अपने स्क्वाड से 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया
- क्रिस लिन को भी रिलीज किया गया जबकि पिछले सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 405 रन बनाए
- लिन ने आईपीएल के 41 मैचों में 10 अर्धशतकों की मदद से 1280 रन बनाए
दुबई: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर क्रिस लिन को रिलीज करने का फैसला गलत था और उन्होंने मजाक में कहा कि शायद कंगारू बल्लेबाज ने इसका मैसेज फ्रेंचाइजी के सह-मालिक शाहरुख खान को भी भेज दिया है। लिन ने सोमवार को टी10 लीग में मराठा अरेबियंस की तरफ से सिर्फ 30 गेंदों में 91 रन की तूफानी पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने टी10 क्रिकेट में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (32 गेंदों में 87 रन) के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को तोड़ा।
अबुधाबी टी10 लीग में मराठा अरेबियंस की तरफ से खेल रहे युवराज ने कहा, 'क्रिस लिन ने अविश्वसनीय शॉट लगाए। उन्होंने आज बेहतरीन बल्लेबाजी की। लिन को मैंने आईपीएल में खेलते हुए देखा है। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं। मुझे समझ नहीं आया कि आखिर क्यों केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया। मेरे ख्याल से केकेआर का लिन को रिलीज करने का फैसला गलत रहा। शायद लिन ने शाहरुख खान को इसका संदेश दिया। क्रिस लिन की बल्लेबाजी शानदार थी।'
बता दें कि क्रिस लिन ने टीम अबुधाबी के खिलाफ मुकाबले में 30 गेंदों में 9 चौके और सात छक्के की मदद से नाबाद 91 रन की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत मराठा अरेबियंस ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 138 रन बनाए। जवाब में टीम अबुधाबी ने ल्यूक राइट (40*), कप्तान मोइन अली (31) और लेविस ग्रेगोरी (23*) की तेजतर्रार पारियों के दम पर 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 114 रन बनाए। मराठा अरेबियंस ने कप्तान लिन की उम्दा पारी की बदौलत मुकाबला 24 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही अंक तालिका में मराठा अरेबियंस की टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर है। ग्रुप बी में मराठा अरेबियंस ने तीन मैचों में दो जीत दर्ज करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।
वहीं युवराज सिंह ने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि वह भारत के बाहर लीग खेलकर खुश हैं और उन्होंने अब तक इस बात का फैसला नहीं किया है कि वह आईपीएल टीमों में कोचिंग की भूमिका निभाएंगे या नहीं। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, 'अगले दो से तीन साल में काफी लीग आने वाली है। मेरा उनमें से कुछ लीग पर ध्यान लगा हुआ है। मेरे लिए यह अच्छा है कि पूरे साल खेलने के बजाय करीब दो-तीन महीने क्रिकेट खेलूं। मैं अगले कुछ साल अपने क्रिकेट का आनंद उठाना चाहता हूं और उम्मीद है कि इसके बाद कोचिंग में हाथ आजमाऊं।'
37 साल के युवराज ने कहा कि वह फिट रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। याद हो कि 2019 विश्व कप से पहले युवी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा, 'मुझे आज थोड़ा पीठ में दर्द था। मैं अपने शरीर से ज्यादा नहीं लड़ सकता हूं। मेरे ख्याल से मानसिक रूप से मैं काफी युवा हूं, लेकिन शरीर कहता है कि आराम से। उम्मीद है कि अगले कुछ मैचों में फिट हो जाउंगा।'