भारत ने एशिया कप 2022 के सुपर-फोर राउंड में लगातार दो हार के बाद अफगानिस्तान को बुरी तरह रौंद डाला। भारत ने गुरुवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ 101 रन से धमाकेदार जीत हासिल कर टूर्नामेंट से विदाई ली। बता दें कि दोनों ही टीम फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। भारत ने विराट कोहली (नाबाद 122) के शतक के दम पर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं, जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 111 रन बना सकी। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा आर अश्विन, दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
ऐसा रहा अफगानिस्तान की पारी हाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। भुनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई (0) और रहमानुल्ला गुरबाज (0) को पवेलियन भेजा। जजई एलबीडब्ल्यू और गुरबाज बोल्ड हुए। इसके बाद, भुवनेश्वर ने तीसरे ओवर में दो शिकार किए। उन्होंने करीम जनत (2) को कोहली के हाथों कैच कराया जबकि नजीबुल्लाह जदरान (0) को एलबीडब्ल्यू किया। एक छोर से अफगानिस्तान के विकेट रहे लेकिन दूसरे ओर पर इब्राहिम जदरान डटे रहे। अफगानिस्तान को पांचवां झटका कप्तान मोहम्मद नबी (7) के रूप में लगा, जिन्हें अर्शदीप सिंह ने छठे ओवर में एलबीडब्ल्यू किया।
अजमतुल्लाह ओमरजई को भुवनेश्वर ने सातवें ओवर में विकेट के पीछे कैच कराया। अफगानिस्तान की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है उसने 6 विकेट 21 के कुल स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि, इब्राहिम ने राशिद खान (15) के साथ सातवें और मुजीब-उर-रहमान (18) के संग आठवें विकेट के लिए 33-33 रन की साझेदारी कर अपनी टीम की लाज बचाई। राशिद को दीपक हुड्डा ने 14वें ओवर में आउट किया और मुजीब को अश्विन ने 18वें ओवर में अपना शिकार बनाया। वहीं, इब्राहिम नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 59 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 64 रन की पारी खेली। फरीद अहमद 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत ने की दमदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने विराट कोहील के साथ पारी का किया और पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े। यह साझेदारी 13वें ओवर की चौथी गेंद पर राहुल के आउट होने के बाद टूटी। उन्हें फरीद अहमद ने नजीबुल्ला के हाथों लपकवाया। राहुल ने 41 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों के जरिए 62 रन की पारी खेली। फरीद ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर सूर्यकुमार यादव को अपने जाल में फंसाया। सूर्यकुमार बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 2 गेंदों में 6 रन बनाए।
कोहली ने ठोका एतिहासिक शतक
125 के कुल स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद कोहली ने ऋषभ पंत के साथ जबरदस्त अंदाज में मोर्चा संभाला। कोहली ने और भी ज्यादा आक्रामक रुख अपनाया और उनके बल्ले ने जमकर आग उगली। कोहली ने तीसरे विकेट के लिए पंत के साथ 87 रन की अटूट साझेदारी की। कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 6 सिक्स लगाए। यह कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक है। उन्होंने टी20 इंटरनेशवल में पहली सेंचुरी बनाई है। वहीं, पंत ने 16 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 20 रन बनाए।
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब-उर-रहमान और फजलहक फारुकी, फरीद अहम मलिक।
भारत ने अफगानिस्तान को 101 रन से शिकस्त दी है। भारत के लिए 20वां ओवर दिनेश कार्तिक ने किया और 18 रन खर्च किए। इब्राहिम जदरान ने तीन डबल लिए और दो छक्के ठोके। इब्राहिम 59 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। वहीं फरीद अहमद ने 5 गेंदों में नाबाद 1 रन जुटाया।
20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 111/8, वाइड-3 रन।
IND vs AFG T20 Live Score: अक्षर पटेल ने 19वें ओवर में 6 रन दिए। इब्राहिम ने चार और फरीद ने दो रन बनाए।
19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 94/8, इब्राहिम जदरान 46* और फरीद अहमद 2* क्रीज पर हैं।