India (IND) vs Pakistan (PAK) Super 4 Match Highlights: पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर फोर के दूसरे मुकाबले में भारत को 5 विकेट के अंतर से मात देकर जीत दर्ज की। अंतिम ओवर में जीत के लिए पाकिस्तान को 7 रन की दरकार थी लेकिन पाकिस्तान ने 1 गेंद रहते मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने लीग दौर में मिली हार का हिसाब भारत से चुकता कर लिया है और 8 साल लंबे अंतराल के बाद भारत के खिलाफ एशिया कप में जीत हासिल की है। पाकिस्तान की जीत के हीरो मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज रहे। रिजवाने ने 51 गेंद में 71 और नवाज ने 20 गेंद में 42 रन की धमाकेदार पारी खेली। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमारा का फेका 19वां ओवर और अर्शदीप सिंह का कैच छोड़ना भारी पड़ गया।
भारत ने जीत के लिए पाकिस्तान को दिया 182 रन का लक्ष्य
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया है। विराट कोहली ने 44 गेंद में 60 रन बनाए और भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। वहीं केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 28-28 रन की पारी खेली।
India vs Pakistan T20 Live Match Score: यहां जानें मैच का पूरा हाल
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आज फिर आमने-सामने आएंगी। एशिया कप 2022 में इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला है। मैच शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा। कहा जा रहा है कि टीम इंडिया अगर टॉस जीतती है, तो वह पहले फील्डिंग करेगी। रोहित ब्रिगेड को ऐसे में टागरेट और उसका पीछा करने का मोटा-मोटी अंदाजा लग सकेगा।
India vs Pakistan T20 Live Match Score: यहां जानें दुबई की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
बहरहाल, भारत को अगर पाक के खिलाफ सुपर चार में बीते मुकाबले जैसी जीत हासिल करनी है तो उसके टॉप ऑर्डर (शुरुआती क्रम) को और अच्छा प्रदर्शन करना होगा। साथ ही तेज गेंदबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी। टीम के टॉप क्रम के बल्लेबाजों का पावर प्ले में प्रदर्शन अगर समस्या है तो अनुभवहीन आवेश खान की डेथ ओवरों की गेंदबाजी भी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है।
India vs Pakistan T20 Live Match Score: यहां दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11 - बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैरिस रउफ, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन।
पाकिस्तान ने भारत को सुपर फोर के मुकाबले में एक गेंद शेष रहते 5 विकेट से मात दी। आखिरी ओवर में जीत के लिए पाकिस्तान को 7 रन बनाने थे। अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 गेंद में 5 रन दिए थे और 1 विकेट चटकाया। लेकिन अंतिम दो गेंद में 2 रन चाहिए थे तब पाकिस्तान ने चौका जड़कर मुकाबला 1 गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया।
भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 19 रन लुटा दिए हैं। अब जीत के लिए पाकिस्तान को 6 गेंद में 7 रन बनाने हैं। भुवी के इस ओवर में एक छक्का और 2 चौके पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने जड़े।