England vs Bangladesh Highlights, T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप 2021 में बुधवार को सुपर-12 राउंड का आठवां मुकाबला खेला गया, जिसमें, इंग्लैंड और बांग्लादेश का आमना-सामना हुआ। इंग्लैंड ने इस मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत है। उसने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को मात दी था। वहीं, बांग्लदेश की टीम की यह लगातार दूसरी हार है। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने 125 रन का टारगेट दिया था। जवाब में बांग्लादेश ने 14.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
इंग्लैंड के लिए ओपनर जेसन रॉय ने शानदार बल्लेबाजी। उन्होंने 38 गेंदों 5 चौकों और 3 छक्कों के जरिए 61 रन बनाए। रॉय ने जोस बटलर (18) के साथ पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने डेविन मलान (25 गेंदों में नाबाद 28 रन) के संग दूसरे विकेट के लिए 73 रन की अहम साझेदारी की। हालांकि, रॉय टीम को जीत नहीं दिला पाए और 13वें ओर में आउट हो गए। उनके जाने के बाद मलान और जॉयनी बेयरस्टो (4 गेंदों में नाबाद 8) ने इंग्लैंड की जीत की नैय्या पार लगाई। बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम और नसुम अहमद ने एक-एक विकट झटका।
इससे पहले बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन जुटाए। बांग्लादेश की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (29) ने सर्वाधिक रन बनाए। उनके अलावा महमूदुल्लाह (16), नूरुल हसन (16)), महेदी हसन (11), लिटन दास (9), मोहम्मद नईम (5), अफिफ हुसैन (5), मुस्तफिजुर रहमान (0) और शाकिब अल हसन ने 4 रन का योगदान दिया। वहीं, नसुम अहमद 9 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े। इंग्लैंड के लिए टीमल मिल्स ने तीन जबकि लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली ने दो-दो विकेट चटकाए। क्रिस वोक्ट ने एक विकेट हासिल किया। बांग्लादेश का एक बल्लेबाज रन आउट होकर पेविलयन लौटा।
पिछले मैच में ऐसा रहा था दोनों टीमों का प्रदर्शन
इंग्लैंड ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज के विरुद्ध दमदार प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को 14.2 ओवर में सिर्फ 55 रन पर ढेर कर दिया था। आदिल राशिद (दो रन देकर 4 विकेट) और मोईन अली (17 रन देकर 2 विकेट) ने विंडीज टीम को जल्द घुटने टेकने पर मजबूर किया। इसके बाद इंग्लैंड ने 8.2 में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पिछला मैच 171 रन बनाने के बावजूद गंवा दिया। बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन श्रीलंकाई बल्लेबाज चरिथ असलंका (नाबाद 80) और भानुका राजपक्षे (53) के सामने छाप नहीं छोड़ पाए थे।
आज के मैच इंग्लैंड-बांग्लादेश की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टीमल मिल्स।
बांग्लादेश: महमूदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद।
इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है। इंग्लैंड ने 125 रन का लक्ष्य 14.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। डेविड मलान (28) और जॉनी बेयरस्टो (8) नाबाद पवेलिलियन लौटे।
इंग्लैंड को दूसरा झटका जेसन रॉय के तौर पर लगा। वह अर्धशतक जमाने के बाद 13वें ओवर में शोरिफुल इस्लाम का शिकार बन गए। रॉय ने 38 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 61 रन पारी खेली। वह अपर कट लगाने के चक्कर में थर्ड मैन पर खड़े नसुम अहम को कैच दे बैठे। उनका विकेट 112 के कुल स्कोर पर गिरा।