ENG vs SL, T20 World Cup 2021 Match Highlights: जोस बटलर (101*) के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने सोमवार को श्रीलंका को 26 रन से मात देकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इयोन मोर्गन के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। शारजाह में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। बटलर को उनकी धांसू पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंकाई पारी का हाल
164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही। पाथुम निसांका (1) रनआउट हुए। राशिद ने फिर कुसल परेरा (7) को मोर्गन के हाथों कैच आउट कराया। चरित असलंका (21) ने कुछ आकर्षक स्ट्रोक्स जमाए, लेकिन राशिद की गेंद पर अली को कैच थमाकर वह डगआउट लौटे। क्रिस जॉर्डन ने अविष्का फर्नांडो (13) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। भानुका राजपक्षा (26) को वोक्स ने रॉय के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका को पांचवां झटका दिया।
यहां से दासुन शनाका (26) और वनिंदु हसरंगा (34) ने अर्धशतकीय साझेदारी करके श्रीलंकाई की वापसी कराई और मुकाबला रोमांचक बनाए रखा। लिविंगस्टोन ने हसरंगा को बिलिंग्स के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। जल्द ही दासुन शनाका रनआउट हुए। चमीका करुणारत्ने को अली ने खाता नहीं खोलने दिया और रॉय के हाथों कैच आउट कराया। महीन थीक्षणा (4) को जॉर्डन के हाथों कैच आउट कराकर अली ने श्रीलंकाई पारी का अंत किया। इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली, राशिद खान और क्रिस जॉर्डन को दो-दो विकेट मिले। लियाम लिविंगस्टोन और क्रिस वोक्स के खाते में एक-एक विकेट आया।
इंग्लैंड की पारी का हाल
इससे पहले जोस बटलर (101*) के पहले टी20 इंटरनेशनल शतक की बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। बटलर के साथ मोइन अली 1 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित इंग्लैंड को वनिंदु हसरंगा ने दूसरे ओवर में तगड़ा झटका दिया। उन्होंने जेसन रॉय (9) को बोल्ड किया। इसके बाद चमीरा ने छठें ओवर में डेविड मलान (6) को बोल्ड करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। जॉनी बेयरस्टो को तो हसरंगा ने खाता भी नहीं खोलने दिया और एलबीडब्ल्यू आउट करके इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।
यहां से जोस बटलर और इयोन मोर्गन (40) ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 112 रन की शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने क्रीज पर जमने का पहले समय लिया। फिर श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हमला करना शुरू किया। बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं मोर्गन को हसरंगा ने बोल्ड करके अपना तीसरा शिकार बनाया। बटलर ने अंतिम गेंद पर अपना शतक पूरा किया। वो 67 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 101 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से वनिंदु हसरंगा ने तीन विकेट लिए। दुष्मंथ चमीरा को एक सफलता मिली।
टॉस का बॉस
इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका और इंग्लैंड दोनों ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
Live Streaming ENG vs SL: आप इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच का लाइव प्रसारण Star Sports Network व Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 3 पर भी होगा। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आप लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत पर आप इन मैचों से जुड़े ताजा अपडेट्स और रोचक स्टोरी पढ़ सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड की प्लेइंग-11 (England's Playing XI)
जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और टायमल मिल्स।
श्रीलंका की प्लेइंग-11 (Sri Lanka's Playing XI)
पाथुम निसांका, कुसल परेरा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वनिंदु हसरंगा, दुष्मंथ चमीरा, महीश थीक्षणा और लाहिरू कुमारा।
मोइन अली ने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंकाई पारी 137 रन पर समेट दी। इस तरह इंग्लैंड ने 26 रन से मैच जीत लिया। मोइन अली ने 3 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए। इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
दासुन शनाका दुर्भाग्यवश रहे और रनआउट हुए। उन्होंने 25 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। जॉर्डन ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली, जिस पर लेट कट खेलकर शनाका ने एक रन लेना चाहा। करुणारत्ने ने रन लेने से मना किया। बटलर ने सटीक थ्रो मारकर शनाका की पारी का अंत किया। चमीरा ने पांचवीं गेंद पर चौका जमाकर मुकाबले का रोमांच बरकरार रखा। आखिरी गेंद पर जॉर्डन ने चमीरा को मलान के हाथों कैच आउट करा दिया। 18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 134/8। चमीका करुणारत्ने 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।