हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी पारी का जीत के साथ आगाज किया है। हार्दिक के नेतृत्व में भारत ने रविवार को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में 7 विकेट से विजयी परचम फहराया। डबलिन में खेला गया यह मैच बारिश के कारण 12-12 ओवर का हुआ। मेजबान आयरलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 3 विकेट गंवाकर 9.2 ओवर में हासिल कर लिया।
दीपक हुड्डा नाबाद पवेलियन लौटे
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज दीपक हुड्डा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। यह साझेदारी क्रैग यंग ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर ईशान को आउट कर तोड़ी। ईशान ने 11 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। यंक ने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव (0) को एलबीडब्ल्यू किया।
इसके बाद हुड्डा और हार्दिक ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। हार्दिक ने 12 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 24 रन बनाए। उन्हें जोश लिटिल ने आठवें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया। वहीं, हुड्डा ने 29 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों के दम पर नाबाद 47 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऐसा रहा आयरलैंड की पारी का हाल
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन जोडे़। मेजबान आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (0) और पॉल स्टर्लिंग (0) बिना खाता खोले ही दूसरे ओवर तक पवेलियन लौट गए। गारेथ डेलानी (8) ने चौथे ओवर में अपना विकेट खो दिया।
यहां से हैरी टेक्टर और लोर्कन टकर (16 गेंदों में 18) ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 50 रन की अहम साझेदारी की। टकर नौवें ओवर में आउट हुए। वहीं, टेक्टर 33 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के ठोके। जॉर्ज डॉकरेल ने नाबाद 4 रन बनाए। भारत के लिए भुवेश्वर कुमार, हार्कि पांड्या, आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।
भारत का आयरलैंड पर दबदबा
भारत और आयरलैंड के दरम्यान अब तक केवल तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारत का दबदबा रहा है। दोनों की टी20 में पहली टक्कर 2009 में हुई थी, जिसे भारत ने आठ विकेट से अपने नाम किया। इसके बाद भारत ने 2018 में आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैच खेले। भारतीय टीम ने तब पहला टी20 मैच 76 और दूसरा मुकाबला 143 रन से जीता था। ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर आयरलैंड के खिलाफ अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की फिराक में होगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, गारेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क एडेर, एंडी मैकब्राइन, क्रैग यंग, जोश लिटिल, कोनोर ओल्फर्ट।
भारत ने पहला टी20 सात विकेट से जीत लिया है। हुड्डा ने 10वें ओवर की शुरुआत दो गेंदों पर चौके लगाकर भारत को जीत दिलाई। हुड्डा 47 और कार्तिक 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
9.2 ओवर में भारत का स्कोर 111/3
भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों में 6 रन की जरूरत है। ओल्फर्ट ने 9वें ओवर में 9 रन खर्च किए। कार्तिक ने अंतिम गेंद पर चौका जमाया।
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 103/3, दीपक हुड्डा 39* और दिनेश कार्तिक 5* क्रीज पर हैं।