India vs South Africa (IND vs SA) 2nd Test Day-1 Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में एक विकेट पर 35 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे जिससे दक्षिण अफ्रीका अब भी 167 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान डीन एल्गर 11 जबकि कीगन पीटरसन 14 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से एकमात्र विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाया।
IND vs SA 2nd Test Day 3 Live Score
भारत की पारी का हाल
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 63.1 ओवर में 202 रन पर बनाकर ऑलआउट हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को कप्तान केएल राहुल (50) और मयंक अग्रवाल (26) ने 36 रन की साझेदारी करके मजबूत शुरूआत दिलाई। मार्को जानसेन ने अग्रवाल को विकेटकीपर वेरेनी के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (3) और अजिंक्य रहाणे (0) जल्दी-जल्दी आउट हुए। दोनों को ओलीवर ने अपना शिकार बनाया।
यहां से राहुल और हनुमा विहारी ने भारतीय पारी को संभालने का प्रयास किया और चौथे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। रबाडा ने विहारी को शॉर्ट लेग पर डुसैन के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तगड़ा झटका दिया। इस दौरान राहुल ने अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया, लेकिन फिर जानसेन की गेंद पर वह रबाडा को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। राहुल के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ाई और ऋषभ पंत (17), शार्दुल ठाकुर (0), मोहम्मद शमी (9), रविचंद्रन अश्विन (46) और मोहम्मद सिराज (1) पवेलियन लौटे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को जानसेन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। कगिसो रबाडा और डुआने ओलीवर ने तीन-तीन विकेट लिए।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, तेम्बा बावुमा, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, कीगन पीटरसन, काइल वेरेन (विकेटकीपर), डुआने ओलिवर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, मार्को जेनसेन, लुंगी एनगिडी।
डीन एल्गर (11*) और कीगन पीटरसन (14*) की पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का अहम 18 ओवर खेल लिए हैं। पहले दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 35/1 का स्कोर बनाया। मेजबान टीम अभी भारत के स्कोर से 167 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं। भारत की तरफ से एकमात्र सफलता मोहम्मद शमी ने हासिल की।
डीन एल्गर और कीगन पीटरसन इस समय क्रीज पर अच्छी तरह जम गए हैं। भारतीय गेंदबाज दूसरे विकेट की तलाश में जुटे हुए हैं। 17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 35/1। कप्तान डीन एल्गर 11* और कीगन पीटरसन 14* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के स्कोर से 167 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं।