India vs South Africa (IND vs SA) 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने बुधवार को 305 रन का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक चार विकेट के नुकसान पर 94 रन जोड़े। कप्तान डीन एल्गर 52 रन बनाकर नाबाद रहे। कीगन पीटरसन 17, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन 11, केशव महाराज 8 और एडेन मार्कराम 1 रन बनाया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया। बता दें कि सेंचुरियन में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड इंग्लैंड के नाम पर है जिसने 2000-01 में चौथी पारी में 251 रन बनाकर जीत दर्ज की थी।
भारत की दूसरी पारी बुधवार को 50.3 ओवर में 174 रन पर सिमटी, जिसके बाद मेजबान टीम के सामने मुश्किल टारगेट रखा। दरअसल, भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर ढेर कर 130 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने चौथे दिन खेल की शुरुआत एक विकेट पर 16 रन से आगे की थी और टीम ने 9 विकेट गंवाकर 158 रन जुटाए। भारत के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत (34) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। केएल राहुल (23), अजिंक्य रहाणे (20), विराट कोहली (18), चेतेश्वर पुजारा (16), रविचंद्रन अश्विन (14), शार्दुल ठाकुर (10), जसप्रीत बुमराह (नाबाद 7), केएल राहुल (4), मोहम्मद सिराज (0) और मोहम्मद शमी ने एक रन का योगदान दिया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में कगिसो रबाडा और मार्को जेसने ने 4-4 विकेट झटके। लुंगी एनगिडी को 2 विकेट मिले।
गौरतलब है कि मंगलवार को दिन की 272/3 से शुरुआत करते हुए भारत की पहली पारी 327 रन पर सिमट गई थी, जिसमें राहुल (123) सर्वाधिक रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने 55 रन जोड़कर सात विकेट खो दिए थे। लुंगी एनगिडी (71 रन देकर छह विकेट) और कगिसो रबाडा ने (72 रन देकर तीन विकेट) शानदार गेंदबाजी की। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला नहीं कर सकी। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 रन पर ढेर हो गई और भारतीय टीय 130 रन की मजबूत बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने 44 रन देकर पांच विकेट जटटकाए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह र शार्दुल ठाकुर 2-2 जबकि मोम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, तेम्ब बावुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
दक्षिण अफ्रीका ने 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले टेस्ट के चौथे दिन चार विकेट पर 94 रन बनाए। बुधवार को दक्षिण अफ्रीका की ओर आउट होने आखिरी खिलाड़ी केशव महाराज (8) रहे, जिन्हें 41नें ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया। महाराज के आउट होते ही अंपायर ने दिन का खेल खत्म होने की घोषमा कर दी। भारत का पलड़ा भारी है और टीम आखिरी दिन 6 विकेट निकालकर जीत दर्ज करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका अभी लक्ष्य से 211 रन पीछे है। स्टंप उखड़ने के समय कप्तान डीन एल्गर 52 रन पर खेल रहे थे।
कप्तान डीन एल्गर ने फिफ्टी (52*) जड़ दी है। उन्होंने 40वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर 50 रन कंप्लीट किए। उन्होंने 121 गेंदों में 7 चौकों की मदद से पचासा बनाया। यह एल्गर के टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक है। वहीं, केशव महाराज 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। 40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 88/3 है।