T20 World Cup, IND vs AUS, Warm up Match Highlights: रोहित शर्मा (60 रिटायर्ड हर्ट) और सूर्यकुमार यादव (38*) की उम्दा पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने बुधवार को टी20 विश्व कप के दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को विशाल अंतर से मात दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी। भारत ने लगातार अपना दूसरा अभ्यास मैच जीता। इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मात दी थी। अब भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।
भारत की पारी का हाल
153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को केएल राहुल (39) और रोहित शर्मा (60) ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। आगर की गेंद पर राहुल का कवर्स में डेविड वॉर्नर ने अच्छा कैच लपका। राहुल ने 31 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 39 रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने रोहित का अच्छा साथ निभाया।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा 41 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 8 गेंदों में एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्टन आगर को एकमात्र सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल
इससे पहले स्टीव स्मिथ (57) और मार्कस स्टोइनसि (41*) की उम्दा पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद खराब रही। रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर डेविड वॉर्नर (1) व मिचेल मार्श को अपना शिकार बनाया। मार्श खाता नहीं खोल सके। चौथे ओवर में जडेजा ने आरोन फिंच (8) को एलबीडब्ल्यू आउट करके ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। यहां से स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल (37) ने कंगारू टीम की पारी को संभाला।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की और टीम को खराब स्थिति से उबारा। राहुल चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से स्मिथ और स्टोइनिस ने 76 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला।
सूर्यकुमार यादव का बेहद आकर्षक शॉट। केन रिचर्डसन ने लेग कटर गेंद डाली, जिस पर यादव ने स्कूप शॉट खेलकर चौका जमाया। हार्दिक पांड्या ने छक्का जमाकर भारत की जीत पर मुहर लगाई। भारत ने 8 विकेट से जीता मैच। 17.5 ओवर में हासिल किया टार्गेट।
भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच गई है। भारत को 3 ओवर में 14 रन की दरकार है। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 139/2। हार्दिक पांड्या 5* और सूर्यकुमार यादव 33* रन बनाकर खेल रहे हैं।