दूसरा टी20 गंवाने वाली इंग्लैंड की टीम फिर से जीत की पटरी पर लौट आई है। इंग्लैंड ने मंगलवार को तीसरा टी20 अपने नाम कर लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड को 157 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 52 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी खेली। वहीं, जॉनी बेयर्स 28 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए। जेसन रॉय ने 9 और डेविड मलान ने 19 रन बनाए। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले भारत ने टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। भारत के लिए सर्वाधिक रन कप्तान विराट कोहली (46 गेंदों पर नाबाद 77 रन) ने बनाए। उनके अलावा रिषभ पंत (25), हार्दिक पांड्या 17 रन, रोहित शर्मा (15), केएल राहुल (0), ईशान किशन (4) और श्रेयस अय्यर ने 9 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने तीन जबकि क्रिस जॉर्डन ने दो विकेट चटकाया। भारत का एक बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटा।
जोस बटलर (78*) और जॉनी बेयरस्टो (14*) डटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं। इंग्लैंड ने 15 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद 127 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम को जीत के लिए अब सिर्फ 30 रन की दरकार है।
इंग्लैंड की टीम ने सैकड़ा पूरा कर लिया है। अर्धशतक जमाने के बाद बटलर ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी है। 12 ओवर का खेल होने पर इंग्लैंड का स्कोर 102/2 है। बटलर 63 और जॉनी बेयरस्टो 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।