India vs New Zealand (IND vs NZ) 1st Test day 2 Match Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरा दिन पूरी तरह न्यूजीलैंड के नाम रहा। भारत के पहली पारी में बनाए 345 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टॉम लैथम और विल यंग के बीच पहले विकेट के लिए हुई शानदार शतकीय साझेदारी की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक बगैर किसी नुकसान के 129 रन बना लिए हैं। विल यंग 75 और टॉम लैथम 50 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं। न्यूजीलैंड से भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी 216 रन आगे है।
345 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया, अय्यर ने जड़ा शतक
शुक्रवार को अपने पहले दिन के स्कोर 4 विकेट पर 258 रन से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया लंच के बाद 345 रन बनाकर ढेर हो गई। श्रेयस अय्यर डेब्यू मैच में शतक(105) जड़ने में सफल हुए लेकिन उनके अलावा अश्विन ने 38 रन बनाए। इन दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सकता। टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और भारतीय टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।
न्यूजीलैंड की धीमी लेकिन मजबूत शुरुआत
भारत के 345 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने लंच के बाद बल्लेबाजी करते हुए चायकाल तक 26 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 72 रन बना लिए थे। टॉम लैथम और विल यंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कोई विकेट भारतीय गेंदबाजों को नहीं लेने दिया। चायकाल में विल यंग 46 (86) रन बनाकर और टॉम लैथम 23 (72) रन बनाकर नाबाद हैं। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज स्पिनर भी विकेट नहीं चटका पाए।
चायकाल के बाद लैथम और विल यंग ने अपने पैर पिच पर अंगद की तरह जमा लिए और भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं करने दिया। विल यंग ने 50 गेंद में 8 चौकों के साथ और टॉम लैथम ने 157 गेंद में 4 चौकों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ही बल्लेबाज पिच पर किसी भी तरह की जल्दबाजी में नजर नहीं आए। लैथम 50 और विल यंग 75 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे हैं। दोनों के बीच हुई पहले विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी साल 2016 में इंग्लैंड भारत के बीच चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच के बाद मेहमान टीम की ओर से पहले विकेट के लिए हुई पहली शतकीय साझेदारी है।
न्यूजीलैंड के नाम रहा दूसरे दिन
कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन 4 विकेट पर 258 रन से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया पहले सत्र में लंच तक 8 विकेट खोकर 339 रन बना सकी। श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने में सफल रहे। उन्होंने 105 रन बनाए। टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को नई गेंद के साथ परेशान किया और चारों विकेट अपने नाम किए। उन्होंने दूसरे दिन 11 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके और 13वीं बार टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट हासिल किए।
श्रेयस अय्यर ने जड़ा डेब्यू शतक
रवींद्र जडेजा का जल्दी आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने काइल जैमीसन के खिलाफ दूसरे दिन के पहले सत्र में हल्ला बोला और 157 गेंद में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा कर लिया। वो डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले 16वें भारतीय हैं। उनसे पहले साल 2018 में पृथ्वी शॉ ने ये कारनामा किया था। पहले सत्र में भारत ने 25 ओवर में 81 रन बनाए और 4 विकेट गंवाए। एक तरह से दिन का पहला सत्र कीवी टीम के नाम रहा। लंच तक अश्विन 38 और उमेश यादव 4 रन बनाकर खेल रहे थे।
345 पर ढेर हुई टीम इंडिया
दूसरे दिन लंच के बाद एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की पारी के बाकी बचे दो विकेट झटके और पूरी टीम को 111.1 ओवर में 345 रन पर ढेर कर दिया। रविचंद्रन अश्विन एजाज पटेल की गेंद पर 38 रन बनाकर एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद एजाज ने इशांत शर्मा को एलबीडब्लू कर दिया वो अपना खाता भी नहीं खोल सके। न्यूजीलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज टिम साउदी रहे उन्होंने 69 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं काइल जैमिसन ने 3 और एजाज पटेल ने 2 विकेट हासिल किए।
भारत के लिए पहले दिन अय्यर और जडेजा के अलावा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 52 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 35 और चेतेश्वर पुजारा ने 26 रन की पारी खेली। काइल जैमिसन ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और 38 रन देकर 3 सफलता हासिल की। उनके अलावा टिम साउदी ने 1 विकेट लिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और उमेश यादव।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, एजाज पटेल, टिम साउथी और काइल जेमीसन।
कानपुर टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह न्यूजीलैंड के नाम रहा। कीवी टीम की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने भारत के 345 रन के जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 57 ओवर में 128 रन का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड अभी भी भारत के पहले पारी के स्कोर से 216 रन पीछे है। टॉम लैथम 50 और विल यंग 75 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं।