भारत ने रविवार को एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली शिकस्त का बदला लिया। दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 147 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने मैच विजयी छक्का जमाया। वो 17 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे।
148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरूआत बेहद खराब रही। नसीम शाह ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया। राहुल खाता नहीं खोल सके। यहां से विराट कोहली (35) और कप्तान रोहित शर्मा (12) ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाज टाइमिंग करने के लिए संघर्षरत दिखे, लेकिन किसी तरह स्कोरबोर्ड चलाने में कामयाब रहे। विराट कोहली ने जरूर कुछ आकर्षक शॉट्स खेलकर फैंस का दिल जीता।
मोहम्मद नवाज ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा को लांग ऑफ पर इफ्तिकार अहमद के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। नवाज ने अपने अगले ओवर में विराट कोहली भी लांग ऑफ में अहमद के हाथों कैच आउट कराया। यहां से रवींद्र जडेजा (35) और सूर्यकुमार यादव (18) ने भारतीय पारी संभालने का प्रयास किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 36 रन जोड़े। नसीम शाह ने सूर्यकुमार यादव को क्लीन बोल्ड करके भारत की मुश्किलें बढ़ा दी।
यादव के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या (33*) बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर भारतीय टीम को फंसे हुए मैच से निकालने का काम किया। जडेजा और पांड्या ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। भारत को आखिरी ओवर में 7 रन की दरकार तब नवाज ने जडेजा को बोल्ड करके अपना तीसरा शिकार किया। फिर हार्दिक पांड्या ने लांग ऑन के ऊपर से छक्का जमाकर भारत की जीत पर मुहर लगाई। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। नसीम शाह को दो विकेट मिले।
INDIA vs PAKISTAN Asia Cup 2022 LIVE Cricket Score Online: Watch here
इससे पहले भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के बहुचर्चित मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान को 147 रन पर आउट कर दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे भुवनेश्वर और हार्दिक की अगुवाई में गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया।
भुवनेश्वर ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिये जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (10) का बेशकीमती विकेट शामिल था। वहीं हार्दिक ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये और पाकिस्तानी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 33 रन देकर दो विकेट लिये। भारत-पाकिस्तान मैच में खेलने का अर्शदीप का यह पहला अनुभव था। भारत के लिये सभी दस विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाये।
भुवनेश्वर कुमार का पहला ओवर काफी सनसनीखेज रहा जिसमें पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के पक्ष में डीआरएस के दो फैसले गए। इसी ओवर में बाबर ने स्ट्रेट ड्राइव पर चौका जड़ा। अंपायर ने रिजवान को दूसरी गेंद पर पगबाधा आउट दे दिया था लेकिन डीआरएस का फैसला बल्लेबाज के पक्ष में रहा। रिजवान ने 42 गेंद में 43 रन बनाये। चार गेंद बाद रिजवान ने विकेट के पीछे कैच थमाया लेकिन 'अल्ट्रा एज' देखने के बाद फैसला उनके पक्ष में रहा। भुवनेश्वर और अर्शदीप ने शुरूआती स्पैल में पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाया।
भुवनेश्वर ने दूसरे ओवर में बाबर को बाउंसर डालकर चौका दिया और पुल शॉट खेलने के प्रयास में वह शॉर्ट फाइन लेग पर अर्शदीप को कैच दे बैठे। भारत ने तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर आवेश खान को उतारा और उन्होंने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाई। रिजवान ने उन्हें छक्का और चौका लगाया लेकिन पांचवीं गेंद पर आवेश ने फखर जमां को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों लपकवाया जिन्हें अनुभव के आधार पर इस बड़े मुकाबले में ऋषभ पंत की जगह उतारा गया है।
दर्शकों के शोर में भारतीयों ने बल्ले पर गेंद लगने की आवाज नहीं सुनी, लेकिन फखर खुद मैदान छोड़कर चले गए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर छह ओवर में दो विकेट पर 43 रन था। रिजवान ने तीसरे विकेट के लिये इफ्तिकार अहमद (22 गेंद में 28 रन) के साथ 45 रन जोड़े। हार्दिक ने दोनों बल्लेबाजों को आउट करके पाकिस्तान को बड़े स्कोर की ओर बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद उन्होंने एक और शॉर्ट गेंद पर खुशदिल शाह का भी विकेट लिया। पाकिस्तान के लिये 11वें नंबर के बल्लेबाज शाहनवाज दहानी ने आखिरी दो ओवरों में भुवनेश्वर और अर्शदीप के खिलाफ दो छक्के जड़कर टीम को 150 के पास पहुंचाया। भारत ने आखिरी पांच ओवर में पांच विकेट लिये, लेकिन 45 रन भी दिये।
ऐसी हैं दोनों टीम:
भारत की प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
INDIA vs PAKISTAN T20 Live Cricket Streaming: Watch Live Telecast Online
पाकिस्तान की प्लेइंग 11 - बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हैरिस रउफ और शाहनवाज दहानी।
भारत ने रविवार को एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली शिकस्त का बदला लिया। दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 147 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने मैच विजयी छक्का जमाया। वो 17 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है। भारतीय टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 32 रन की जरूरत है जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं।