IND vs SA 4th T20I Match Highlights: दिनेश कार्तिक (55) और आवेश खान (4 विकेट) के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत भारत ने शुक्रवार को विशाखापट्टनम में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन के विशाल अंतर से मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 169/6 का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.5 ओवर में 87/9 का स्कोर बना सकी। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा रिटायर्ड हर्ट हुए और फिर वो बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे। भारत ने इसी के साथ सीरीज 2-2 से बराबर की। सीरीज का पांचवां व निर्णायक मुकाबला रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा, जो सीरीज विजेता भी तय करेगा।
170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्कोर 20 रन हुआ था कि कप्तान टेंबा बावुमा (8) रिटायर्ड हर्ट हो गए। दरअसल, बावुमा ने अपना विकेट बचाने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड पर डाइव लगाई थी, जिससे उनके बाएं हाथ की कोहनी पर चोट लगी। इसके बाद क्विंटन डी कॉक (14) को हर्षल पटेल ने रन आउट कर दिया। ड्वेन प्रीटोरियस को आवेश खान ने खाता भी नहीं खोलने दिया और विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर प्रोटियाज टीम को तीसरा झटका दिया।
फिर चहल ने हेनरिच क्लासेन (8) को एलबीडब्ल्यू आउट करके मेहमान टीम को चौथा झटका दिया। डेविड मिलर (9) को हर्षल पटेल ने क्लीन बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी। यहां से मेहमान टीम मैच से पूरी तरह बाहर हो गई और देखते ही देखते उसके 9 विकेट 87 रन के स्कोर पर गिर गए। भारत की तरफ से आवेश खान ने 4 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए। युजवेंद्र चहल को दो विकेट मिले। हर्षल पटेल और अक्षर पटेल के खाते में एक-एक सफलता आई।
पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण स्वीकारने वाली भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रुतुराज गायकवाड़ (5) और श्रेयस अय्यर (4) जल्दी-जल्दी आउट हुए। इशान किशन (27) भी लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। कप्तान ऋषभ पंत (17) ने धीमी पारी खेली। तब लग नहीं रहा था कि भारतीय टीम बड़ा स्कोर बना पाएगी।
यहां से हार्दिक पांड्या (46) और दिनेश कार्तिक (55) ने तेजी से रन बनाते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कार्तिक ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने 26 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 55 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी को सर्वाधिक दो विकेट मिले। मार्को यानसेन, ड्वेन प्रीटोरियस, एनरिच नॉर्ट्जे और केशव महाराज के खाते में एक-एक विकेट आया।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। कगिसो रबाडा और वेन पार्नेल चोटिल होने के कारण मैच नहीं खेल रहे हैं जबकि रीजा हेंड्रिक्स को टीम से ड्रॉप किया गया है। इनकी जगह मार्को यानसेन, लुंगी एनगिडी और क्विंटन डी कॉक की टीम में वापसी हुई है। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: जानिए भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 की पिच रिपोर्ट और मौसम
यह भी पढ़ें: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज चौथा टी20, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11 - इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 - क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), ड्वेन प्रीटोरियस, रासी वान डर डुसैन, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्ट्जे और तबरेज शम्सी।
170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्कोर 20 रन हुआ था कि कप्तान टेंबा बावुमा (8) रिटायर्ड हर्ट हो गए। दरअसल, बावुमा ने अपना विकेट बचाने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड पर डाइव लगाई थी, जिससे उनके बाएं हाथ की कोहनी पर चोट लगी। इसके बाद क्विंटन डी कॉक (14) को हर्षल पटेल ने रन आउट कर दिया। ड्वेन प्रीटोरियस को आवेश खान ने खाता भी नहीं खोलने दिया और विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर प्रोटियाज टीम को तीसरा झटका दिया।
फिर चहल ने हेनरिच क्लासेन (8) को एलबीडब्ल्यू आउट करके मेहमान टीम को चौथा झटका दिया। डेविड मिलर (9) को हर्षल पटेल ने क्लीन बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी। यहां से मेहमान टीम मैच से पूरी तरह बाहर हो गई और देखते ही देखते उसके 9 विकेट 87 रन के स्कोर पर गिर गए। भारत की तरफ से आवेश खान ने 4 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए। युजवेंद्र चहल को दो विकेट मिले। हर्षल पटेल और अक्षर पटेल के खाते में एक-एक सफलता आई।
IND vs SA, 4th T20I, Live Score: अक्षर पटेल ने 17वें ओवर में पांचवीं गेंद पर लुंगी एनगिडी को लांग ऑन पर रुतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराकर भारत की जीत पर मुहर लगाई। टेंबा बावुमा चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए और बल्लेबाजी करने के लिए दोबारा नहीं उतरे। दक्षिण अफ्रीका ने 16.5 ओवर में 87/9 का स्कोर बनाया। भारत ने 82 रन के विशाल अंतर से मैच जीता। भारत के 169/6 के स्कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीका 87 रन बना सकी। भारत ने सीरीज 2-2 से बराबर की। अब रविवार को बेंगलुरु में निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।