IND vs WI 2nd ODI, India vs West Indies ODI Match Highlights:भारत ने वेस्टइंडीज को अहमदाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 44 रन के अंतर से मात देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 237 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी की बदौलत विंडीज को 45.1 ओवर में 193 पर ढेर कर दिया और 44 रन के अंतर से सीरीज अपने नाम कर ली। प्रसिद्ध कृष्णा ने 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वो भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 9 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके जिसमें 3 मेडन भी शामिल थे। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रोहित शर्मा के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में यह पहली वनडे सीरीज जीत है। वहीं भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीत है। भारत मे इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ लगातार 11 सीरीज जीती थी।
धीमी रही विंडीज की शुरुआत, कृष्णा ने दिए शुरुआती झटके
जीत के लिए 238 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत धीमी रही। उसने 32 रन बगैर किसी नुकसान के बना लिए थे। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा जैसे ही गेंदबाजी करने आए और उन्होंने कहर परपाते हुए जल्दी-जल्दी ब्रेंडन किंग(18) और डैरेन ब्रावो(1) को चलता कर दिया। दोनों विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपके गए।
ब्रूक्स और होप ने की संभालने की कोशिश
दो विकेट गिरने के बाद शामराह ब्रूक्स और शाई होप ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर चहल ने होप को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। होप ने 54 गेंद में 27 रन बनाए। इसके बाद शामराह ब्रूक्स ने एक छोर थामे रखा और दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। कप्तान पूरन(9) और जेसन होल्डर(2) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 76 के स्कोर पर आधी कैरेबियाई टीम पवेलियन लौट गई।
अर्धशतक से चूके ब्रूक्स
लेकिन इसके बाद अकील हुसैन ने ब्रूक्स का साथ दिया और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। 117 के स्कोर पर ब्रूक्स को दीपक हुड्डा ने सूर्यकुमार के हाथों कैच कराककर पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 44 रन बनाए और दीपक के वनडे करियर का पहला शिकार बने।
हुसैन ने जीत की संभावनाओं को रखा जिंदा
अकील हुसैन ने फेबियन एलन और ओडियन स्मिथ के साथ पारी छोटी-छोटी साझेदारी करके लक्ष्य की ओर बढ़ाया। एलन 13 रन बनाकर सिराज का शिकार बने। इसके बाद अकील हुसैन को शार्दुल ठाकुर ने पंत के हाथों लपकवा दिया। हुसैन ने 52 गेंद में 34 रन बनाए। इसके बाद अंत में ओडेन स्मिथ ने थोड़ी देर मोर्चा संभाला और जीत की आशाओं को जिंदा रखा लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें विराट के हाथों कैच कराकर विंडीज की जीत की संभावनाओं को पूरी तरह खत्म कर दिया। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिए। वहीं सिराज, चहल, सुंदर और हुड्डा ने 1-1 विकेट लिया।
ऐसा रहा भारत की पारी का हाल
भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम निराशाजनक आगाज किया। कप्तान रोहित शर्मा (5) सस्ते में पवेलियन लौट गए। उनके जाने के बाद ऋषभ पंत और विराट कोहली ने कुछ देर टिककर बल्लेबाजी की लेकिन दोनों बड़ी पारी नहीं खेल सकी। पंत और कोहली ने 18-18 रन बनाए। टीम इंडिया एक समय 43 के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर जूझ रही थी, जिसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की और टीम को लड़खड़ाने से बचाया।
राहुल ने 48 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 49 रन की पारी खेली और रन आउट हुए। वहीं, सूर्यकुमार ने 83 गेंदों में 5 चौकों के जरिए 64 रन बनाए। राहुल 30वें ओवर में आउट हुए जबकि यूर्यकुमार का 39वें ओवर में गिरा। जिस वक्त सूर्यकुमार की पारी की अंत हुआ, तब भारत का स्कोर 177 रन था। यहां से मेजबान टीम ने किसी तरह 200 का आंकड़ा पारी किया और सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
वॉशिंगटन सुंदर ने 41 गेंदों में 24 रन जुटाए। उन्होंने एक चौका लगाया। दूसरी ओर, दीपक हुड्डा ने 25 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 29 रन जोड़े। शार्दुल ठाकुर (8) और मोहम्मद सिराज (3) कुछ खास नहीं कर पाए। युजवेंद्र चहल 11 और प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले नाबाद रहे। वेस्टंडीज की ओर से अलजारी जोसेफ और ओडियन स्मिथ ने दो-दो जबकि केमार रोच, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और फेबियन ऐलन ने एक-एक विकेट चटाकाया।
पहले वनडे में भारत ने किया था दमदार प्रदर्शन
भारत ने पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी और मेहमान वेस्टइंडीज कोचारो खाने चित कर दिया। भारत ने युजवेंद्र चहल (4 विकेट) और वॉशिंगटन सुंदर (3 विकेट) की कालिताना गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को 43.5 ओवर में 176 रन ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने 28 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर विजयी परचम फहरा दिया था। कप्तान रोहित शर्मा (60), सूर्यकुमार यादव (नाबाद 34), ईशान किशन (28) और दीपक हुड्डा (नाबाद 26) ने टिककर बल्लेबाजी की थी।
भारत-वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (विकेटीकपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शरमार्ह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, फैबियन ऐलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच
भारत ने दूसरा वनडे 44 रन के अंतर से जीत लिया है। इसके साथ ही सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है।