चेन्नई: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में अपने अभियान का जीत के साथ आगाज किया है। कोलकाता ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 10 रन से जीत दर्ज की। चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में कोलकाता ने 188 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए मनीष पांडे (नाबाद 61) और जॉनी बेयरस्टो (55) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिसपर केकेआर के गेंदबाजों ने पानी फेर दिया। इनके अलावा मोहम्मद नबी (14), विजय शंकर (11), रिद्धिमान साहा (7) और डेविड वॉर्नर ने 3 रन बनाए। अब्दुल समद 19 रन बनाकर नाबाद पेविलनय लौटे। केकेआर की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने दो और शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
इससे पहले कोलकाता ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। केकेआर की ओर से सर्वाधित रन नीतीश राणा (80) ने बनाए। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी (53), शुभमन गिन (15), आंद्रे रसेल (5), शाकिब अल हसन (3) और इयोन मॉर्गन ने 2 रन का योगदान दिया। वहीं, दिनेश कार्तिक 9 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो जबकि टी नटराजन और भवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट चटकाया।
हैदराबाद को जीत दर्ज करने के लिए 20वें ओवर में 22 रन की जरूरत थी। क्रीज पर मनीष पांडे और अब्दुल समद थे और ओवर डालने की जिम्मेदारी आंद्रे रसेल पर थी। शुरुआती 5 गेंदों में रसेल ने महज 5 रन दिए वहीं अंतिम गेंद पर पांडे ने छक्का जमाया। इस तरह हैदराबाद की टीम सिर्फ 11 रन ही बना पाई और 10 रन मैच हार गई। पांडे ने 44 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्के के जरिए नाबाद 61 रन बनाए जबकि समद 8 गेंदों में 2 छक्कों की बदलौत 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
केकेआर की ओर से 19वां ओवर तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने डाला। इस ओवर में हैदराबाद ने 16 रन बनाए। मनीष पांडे (54*) ने जहां 1 रन बनाया वहीं अब्दुल समद ने 15 रन जुटाए। समद ने कमिंस पर 2 छक्के जड़े और दौड़कर तीन रन लिए। 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 166/5 है।