India vs South Africa (IND vs SA) DAY-3:: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले टेस्ट में सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में आमने-सामने। मंगलवार को मैच का तीसरे दिन था और भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहल पारी में 197 रन पर ढेर करने के बाद 130 रन की अच्छी बढ़त हासिल की। भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मयंक अग्रवाल (12) का विकेट गंवा दिया। दिन का खेल होने पर 6 ओवर के बाद भारत का दूसरी पारी में स्कोर 16/1 था। केएल राहुल 5 और शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की कुल बढ़त 146 रन की हो गई है।
दक्षिम अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन तेम्बा बावुमा (52) ने बनाए। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक समय चार विकेट पर 32 रन था, जिसके बाद बावुमा और क्विंटन डिकॉक (34) ने पांचवें विकेट के लिये 72 रन जोड़कर टीम को जल्ग ढेर होने से बचाया। उनके अलावा कगिसो रबाडा (25), मार्को जेनसेन (19), वियान मुल्डर (12) और केशव महाराज (12) ने कुछ देर टिककर बल्लेबाजी की। वहीं, भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 44 रन खर्च कर पांच विकेट झटके। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट अपने नाम किया। टीम इंडिया अब दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है।
इससे पहले रविवार को पहले दिन जहां 90 ओवर फेंके गए वहीं दूसरे दिन मौसम विलेन बन गया। सोमवार को बिना कोई गेंदे फेंक दिन का खेल रद्द कर दिया गया। तीसरे दिन भारत की पहली पारी 327 रन पर सिमटी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर मैच में बैटिंग चुनी। भारत के लिए सर्वाधिक रन केएल राहुल (123) ने बनाए। उनके अलावा मयंक अग्रवाल (60), अजिंक्य रहाणे (48) और विराट कोहली (35) ने अहम योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह (12), ऋषभ पंत (8), मोहम्मद शमी (8), रविचंद्रन अश्विन (4), मोहम्मद सिराज (नाबाद 4), चेतेश्वर पुजारा (0) और शार्दुल ठाकुर ने 4 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 6, कगिसो रबाडा ने 3 और मार्को जेनसेन ने एक विकेट लिया।
IND vs SA 1st Test Day 3 LIVE Full Scorecard: Watch here
बता दें कि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के शतक के दम पर भारतीय टीम ने रविवार को पहली पारी में दबदबा बनाया। भारत ने पहले दिन 3 विकेट पर 272 रन जोड़े थे। दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया जबकि तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज कमाल नही दिखा सके। मंगलवार को भारत ने 55 रन जोड़कर 7 विकेट खो दिए। राहुल ने रविवार को मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। दोनों ने दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज के पहले दिन 100 रन की साझेदारी करने वाली पहली एशियाई ओपनिंग जोड़ी बनने का कारनामा अंजाम दिया। इसके बाद राहुल ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ 82 रन की अहम साझेदारी की। वहीं, राहुल ने रहाणे के साथ चौथे विकेट के 79 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होते ही भारतीय पारी ताश के पत्तों के तरह बिखर गई। भारत के अंतिम पांच खिलाड़ियों ने कुल 36 रन जुटाए।
भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, तेम्ब बावुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
भारत ने मंगलवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 16 रन बनाए। राहुल 5* और शार्दुल 4* रन के निजी स्कोर पर हैं। भारत की कुल बढ़त अब 146 रन की हो चुकी है।
पहले पारी में दमादार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में निराशाजनक आगाज किया। सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल 14 गेंदों में 4 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे। उन्हें मोर्को जेनसेन ने छठे ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। मयंक ने रक्षात्मक शॉट खेलने के चक्कर में विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच थमा दिया। मयंक ने पहली पारी में 60 रन बनाए थे।