भारत ने जिंबाब्वे दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। भारत ने गुरुवार को पहले वनडे में जिंबाब्वे को 10 विकेट से धूल चटाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली जिंबाब्वे टीम ने 190 रन टारगेट दिया, जिसे भारत ने 30.5 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (81*) और शुभमन गिल (82*) ने दमदार बल्लेबाजी की। धवन ने 113 गेंदों की पारी में 9 चौके लगाए जबकि गिल ने 72 गेंदों का सामना करने के बाद 10 चौके और 1 छक्का ठोका। बता दें कि जिंबाब्वे ने 29 एक्स्ट्रा रन दिए।
भारत ने की कसी हुई गेंदबाजी
जिंबाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की कसी हुई गेंदबाजी के सामना जिंबाब्वे की टीम 40.3 ओवर में 189 रन बनाकर ढेर हो गई। जीत के लिए भारत को 190 रन बनाने का लक्ष्य मिला है। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3-3 विकेट दीपक चाहर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए। वहीं एक सफलता मोहम्मद सिराज के हाथ लगी।
जिंबाब्वे 31 रन पर गंवाए 4 विकेट
जिंबाब्वे ने भारत के सामने जीत के लिए पहले वनडे में 190 रन का लक्ष्य मिला है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे के शुरुआत बेहद खराब रही थी। महज 31 रन के स्कोर पर जिंबाब्वे ने 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में कप्तान चकाबवा ने एक छोर संभाल लिया था। लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। 110 रन तक पहुंचते पहुंचते जिंबाब्वे ने 8 विकेट गंवा दिए थे।
इवांस और नागरवा ने टीम को उबारा
ऐसे में पुछल्ले बल्लेबाजों ब्रैड इवांस और रिचर्ड नागरवा ने मोर्चा संभाला और नौवें विकेट के लिए 65 गेंद में 70 रन की साझेदारी करके टीम को सस्ते में ढेर होने से बचा लिया। नागरवा को प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। नागरवा ने 42 गेंद में 34 रन की पारी खेली। वहीं इवांस 29 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे। विक्टर नायागुची को स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर अक्षर पटेल ने 189 रन पर मेजबान टीम की पारी का अंत कर दिया। जिंबाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रेगिस चकाबवा ने 35 रन बनाए।
दोनों टीमों की एकादश
भारत: केएल राहुल(कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन(विकेटकीपर), दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
जिंबाब्वे: तदिवानाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, सीन विलियम्स, वेज्ली मधेवेरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (कप्तान और विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैडली इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा।
भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में 10 विकेट से विजयी परचम फहराया है। धवन चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। शिखर धवन 81 और शुभमन गिल 82 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटेय।
30.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 192/0, वाइड-21, लेग बाई-8
IND vs ZIM 1st ODI Live Score: रजा ने 30वें ओवर में 5 रन दिए, जिसके बाद भारत अब जीत से महज 5 रन दूर है। धवन ने चौथी गेंद पर चौका लगाया।
30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 185/0, वाइड-20, लेग बाई-8 शिखर धवन 76* और शुभमन गिल 81* रन बनाकर खेल रहे हैं।