PAK vs NAM, T20 World Cup 2021, Match Highlights: मोहम्मद रिजवान (79*) और बाबर आजम (70) की दमदार पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में नामीबिया को 45 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। अबुधाबी में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में नामीबिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नामीबिया की पारी का हाल
190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की शुरूआत खराब रही। हसन अली ने दूसरे ओवर में माइकल वान लिंजेन (4) को बोल्ड किया। यहां से स्टीफन बार्ड (29) और क्रेग विलियम्स (40) ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। तभी बार्ड रनआउट हो गए। फिर विलियम्स के साथ गरहार्ड इरासमस (15) ने तीसरे विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी की। वसीम ने इरासमस को शादाब खान के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
फिर क्रेग विलियम्स को शादाब खान ने हसन अली के हाथों कैच आउट कराकर नामीबिया को चौथा झटका दिया। विलियम्स ने 37 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। फिर डेविड वीज ने 31 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 43 रन बनाए। नामीबिया की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली, इमाद वसीम, हैरिस राउफ और शादाब खान को एक-एक सफलता मिली।
पाकिस्तान की पारी का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को कप्तान बाबर आजम (70) और मोहम्मद रिजवान (79*) ने 113 रन की शतकीय ओपनिंग साझेदारी कराई। दोनों ने पहले 10 ओवर में क्रीज पर टिकने का समय लिया। मगर इसके बाद रनगति बढ़ाई और बहुत जल्द शतकीय साझेदारी पूरी की। बाबर आजम को डेविड वीज ने फ्रीलिंक के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। बाबर आजम ने 49 गेंदोंमें 7 चौके की मदद से 70 रन बनाए। फिर फ्रीलिंक ने फखर जमान (5) को ग्रीन के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया।
रिजवान और मोहम्मद हफीज (32*) ने फिर पाकिस्तान को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 189 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 189/2 का स्कोर खड़ा किया। नामीबिया की तरफ से डेविड वीज और जान फ्रीलिंक ने एक-एक विकेट लिया।
टॉस का बॉस
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मंगलवार को नामीबिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं नामीबिया ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए है। पिकी या फ्रांस और बर्नार्ड शोल्ट्ज की जगह स्टीफन बार्ड व बेन शिकिंगो को शामिल किया गया है।
Live Streaming PAK vs NAM: आप पाकिस्तान बनाम नामीबिया मैच का लाइव प्रसारण Star Sports Network व Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 3 पर भी होगा। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आप लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत पर आप इन मैचों से जुड़े ताजा अपडेट्स और रोचक स्टोरी पढ़ सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (PAK vs NAM Playing XI)
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 (Pakistan's Playing XI):
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हैरिस राउफ और शाहीन अफरीदी।
नामीबिया की प्लेइंग-11 (Namibia's Playing XI):
स्टीफन बार्ड, माइकल वान लिंजेन, क्रेग विलियम्स, गरहार्ड इरासमस (कप्तान), डेविड वीस, जेजे स्मिट, जान निकोल लोफ्टी-ईटन, जाने ग्रीन, जान फ्रीलिंक, रुबेन ट्रंपेलमन और बेन शिकोंगो।
नामीबिया का हारना तय था, लेकिन डेविड वीज ने आखिरी ओवर में दर्शकों का रोमांच बरकरार रखा। उन्होंने तीसरी गेंद पर डीप स्क्वायर के ऊपर से दमदार छक्का जमाया। फिर अगली गेंद शाहीन अफरीदी ने नो डाली, जिस पर वीज ने चौका जमाया। पांचवीं गेंद पर वीज ने दो रन बनाए। आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। पाकिस्तान 45 रन से जीता और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। 20 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 144/5। डेविड वीज 43* और जान निकोल लोफ्टी-ईटन 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।
डेविड वीज ने हैरिस राउफ का दमदार छक्का जड़कर स्वागत किया। इसके बाद पूरे ओवर में बल्लेबाज कोई अन्य बाउंड्री नहीं जमा सके। इस ओवर में 12 रन बने। 19 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 128/5। जान निकोल लोफ्टी-ईटन 6* और डेविड वीज 29* रन बनाकर खेल रहे हैं।