South Africa vs Sri Lanka (SA vs SL), T20 World Cup 2021e: दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 राउंड मुकाबले में श्रीलंका के 4 विकेट से मात दी। श्रीलंका ने 143 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट गंवाने के बाद 146 रन बनाकर जीत हासिल की। मैच काफी रोमांचक रहा। कभी श्रीलंका का पलड़ा भारी दिखा तो कभी दक्षिण अफ्रीका का। दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, ऐसे में डेविड मिलर (13 गेंदों में नाबाद 23) ने दो छक्के जड़कर बाजी पलट दी। वहीं, कगिसो रबाडा (7 गेंदों में नाबाद 13) ने विजयी चौका लगाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (11) और क्विंटन डी कॉक (12) सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। रस्सी वैन डेर डूसन महज 16 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद कप्तान तेम्बा बावुमा (46 गेंदों 46) और एडेन मार्कराम (20 गेंदों में 19) ने लड़खड़ाई को संभालने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। ड्वेन प्रिटोरियस (0) के आउट होने के बाद मिलर और रबाडा ने मोर्चा संभाला और 34 रन की अटूट पार्टनरशिप कर टीम की जीत की नैय्या पार लगा दी।
श्रीलंका के लिए निसानका ने सर्वाधिक रन बनाए
इससे पहले श्रीलंका की पारी निर्धारित 20 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर पथुम निसानका (72) ने बनाए। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी टिककर बल्लेबाजी कर सका। चरित असलंका (21), दासुन शनाका (11), कुसल परेरा (7), चमिका करुणारत्ने (5), वानिन्दु हसरंगा (4), लाहिरु कुमारा (0), भानुका राजपक्षे (0), अविष्का फर्नांडो (3) और दुष्मंथा चमीरा ने तीन 3 रन का योगदान दिया। वहीं, महेश थीक्षाना 7 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रिटोरियस और तबरेज शम्सी ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि एनरिक नॉर्टजे ने दो शिकार किए। श्रीलंका का एक बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटा।
17वीं बार आमने-सामने थीं दोनों टीम
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम 17वीं बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टकराईं। वैसे इस दौरान दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है और उसने 11 मैच में जीत का स्वाद चखा है। श्रीलंका की टीम सिर्फ पांच मर्तबा ही विजय पताका फहरा सकी। वहीं, पिछले पांच मैचों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका का ही जलवा देखने को मिला है और उसने श्रीलंका को एक मुकाबले में कामयाबी हासिल नहीं कर दी। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम टी20 वर्ल्ड कप में चार बार भिड़ी हैं। दक्षिण अफ्रीका ने तीन और श्रीलंका ने एक मैच में जीत अपने नाम की की है।
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, केशव महाराज।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा।
दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी और क्रीज पर डेविड मिलर-कगिसो रबाडा थे। लाहिरु कुमारा द्वारा डाले गए 20वें ओवर की पहली गेंद पर रबाडा ने सिंगल निकाला, जिसके बाद स्ट्राइक मिलर के पास आ गई। मिलर ने ओवर की दूसरी ओर तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर गेंदबाज के हौसले पस्त कर दिए। इसके बाद मिलर ने एक रन दौड़कर लिया और फिर रबाडा ने चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। मिलर ने 13 गेंदों में 23 और रबाडा ने 7 गेंदों में 13 रन बनाए।
हसरंगा ने 18वें ओवर में दो शिकार किए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर टिककर बल्लेबाजी कर रहे बावुमा को आउट किया और अगल ही गेंद पर प्रिटोरियस को पवेलियन भेजा। बावुमा ने 46 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के जरिए 46 रन बनाए। वहीं, प्रिटोरियस का खाता नहीं खुला। अफ्रीकी टीम को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 25 रन की जरूरत है। मिलर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।