IND vs WI 2nd T20 Live Score, India vs West Indies T20 Live Cricket Score (भारत बनाम वेस्ट इंडीज टी20 मैच लाइव क्रिकेट स्कोर): भारत और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों की टक्कर सेंट कीट्स के वॉर्नर पार्क मैदान पर होगी। मैच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे शुरू होगा। भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 68 रन से शिकस्त दी थी। भारत ने 190/6 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 8 विकेट गंवाकर 122 रन ही बना सकी।
पहला टी20 मैच रहा बेहद खास
वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टी20 भारत के नजरिए से खास रहा, जिसमें कुछ चौंकाने वाले अंतर देखने को मिले। इस मैच में रोहित ने रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई जैसे तीन स्पिनरों को अंतिम एकदश में शामिल कर चतुराई भरी कप्तानी का परिचय दिया। उन्होंने इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव के साथ पारी का आगाज कर सभी को हैरान कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रारूप में रोहित ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ पारी का आगाज किया था। सूर्यकुमार इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सातवें सलामी बल्लेबाज बने।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), शमाराह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, ओडीन स्मिथ, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय।
भारत का टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ पलड़ा भारी है। भारत और वेस्टइंडीज की कुल 21 टी20 इंटरनेशनल मैच में भिड़ंत हुई है। भारत ने 14 जबकि वेस्टइंडीज ने सिर्फ 6 मैच में जीत दर्ज की। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच दो घंटे देर से शुरू होगा, क्योंकि टीम का सामान देर से पहुंचा। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट वेस्टइंडीज के नियंत्रण के बाहर की परिस्थितियों के कारण त्रिनिदाद से टीम का महत्वपूर्ण सामान सेंट कीट्स आने में काफी विलंब हुआ है। नतीजतन, आज दूसरा टी20 मैच दोपहर साढ़े 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10 बजे) शुरू होगा।’’