टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच शारजाह में दोपहर 3:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा। फिर पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच दुबई में शाम 7:30 बजे मैच शुरू होगा। वेस्टइंडीज-बांग्लादेश पहली जीत की तलाश में है। दोनों टीमों को अपने शुरूआती दो मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें विजयी लय को बरकरार रखना चाहेंगी। पाकिस्तान ने अपने शुरूआती दो मुकाबलों में भारत और न्यूजीलैंड को मात दी। अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को विशाल अंतर से मात दी।
T20 World Cup 2021, बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज मैच अपडेट्स
आंकड़ों में बराबरी
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। वेस्टइंडीज ने इसमें 6 मुकाबले जीते जबकि बांग्लादेश ने 5 मैच जीते। एक मैच का परिणाम नहीं निकला। वहीं दोनों टीमों के पिछले पांच मैचों में गौर करें तो कैरेबियाई टीम ने 3 और बांग्लादेश ने दो मैच जीते। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए हैं और यहां हिसाब बराबर हैं। दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता है।
वहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। पाकिस्तान ने इसमें जीत दर्ज की है।
चारों टीमों की प्लेइंग XI
बांग्लादेश की प्लेइंग XI (Bangladesh Playing XI)
मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफीफ हुसैन, सौम्य सरकार, मेहदी हसन, शरीफुल इस्लाम, तास्किन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI (West Indies Playing XI)
क्रिस गेल, ऐविन लुईस, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन और रवि रामपाल।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI (Afghanistan Probable Playing XI)
हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), असगर अफगान, गुलाबदीन नईब, करीम जन्नत, राशिद खान, नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI (Pakistan Probable Playing XI)
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हैरिस राउफ और शाहीन शाह अफरीदी।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर एमएस धोनी का समर्थन नहीं मिलता तो हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होते।
आज टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें एक महत्वपूर्ण और 'करो या मरो' के मैच में आमने-सामने होंगी। कैसी होंगी दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन।