वेस्टइंडजी के खिलाफ पहले वनडे में तीन रन से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने दूसरे मैच में 2 विकेट से विजयी परचम फहराया। भारत को रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे में 312 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने 8 विकेट गंवाने के बाद 2 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। भारत की जीत की इबरात अक्षर पटेल ने लिखी। उन्होंने आठवें नंबर पर उतरकर 35 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 64 रन की पारी खेली। बता दें कि भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। साथ ही भारत ने किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। भारत ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध लगातार 12वीं वनडे सीरीज जीती है।
शुभमन गिल ने खेली 43 रन की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सधा हुआ आगाज किया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने 48 रन की पार्टनरशिप की। धवन 31 गेंदों 13 रन बनाकर 11वें ओवर में रदर शेफर्ड का शिकार बने। गिल ने अपना विकेट 16वें ओवर में खोया। उन्हें काइल मेयर्स ने कॉट एंड बोल्ड किया। गिल ने 49 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह सस्ते में विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 8 गेंदों में 9 रन बनाए। सूर्यकुमार ने एक छक्का लगाया। उन्हें 18वें ओवर में मेयर्स ने बोल्ड किया।
अय्यर और सैमसन ने ठोकी फिफ्टी
टीम इंडिया 79 रन पर तीन विकेट खोकर जूझ रही थी, जिसके बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 99 रन की अहम साझेदारी की। अय्यर को 33वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने एलबीडब्ल्यू किया। उन्होंने 71 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के के दम पर 63 रन बनाए। वहीं, सैमसन 39वें ओवर में रन आउट हुए। उन्होंने 51 गेंदों में 54 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के मारे। यह उनकी पहली वनडे फिफ्टी है। सैमसन का विकेट 205 के कुल स्कोर पर गिरा।
अक्षर ने सिक्स जड़कर जीत दिलाई
सैमसन के जाने के बाद दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने सूझबूझ के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की, जो 45वें ओवर में टूटी। हुड्डा को अकील हुसैन ने आउट किया। उन्होंने 36 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 33 रन जुटाए। अक्षर ने शार्दुल ठाकुर (6 गेंदों में 3) और आवेश खान (12 गेंदों में 10) ने सातवें और आठवें विकेट के लिए क्रमश: 24-24 रन की साझेदारी की। ठाकुर 46वें ओवर अल्जारी और आवेश 29वें ओवर में सिल्स का शिकार बने। भारत को मेयर्स द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे। अक्षर ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया। मोहम्मद सिराज ने तीसरी गेंद पर सिंगल लिया। वहीं, अक्षर ने चौथी गेंद पर सिक्स लगाकर भारत को जीत दिला दी।
ऐसा रहा वेस्टइंडीज की पारी का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन जुटाए। मेजबान टीम ने अच्छी शुरुआत की। शाई होप और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। यह साझेदारी 10वें ओवर में मेयर्स के दीपक हुड्डा के हाथों कॉट एंड बोल्ड होने के बाद टूटी। उन्होंने 23 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के के जरिए 39 रन की पारी खेली। इसके बाद होप ने शामराह ब्रूक्स के संग दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। ब्रूक्स 22वें ओवर में अक्षर पटेल का शिकार बने। उन्होंने 36 गेंदों में 5 चौकों की बदौलत 35 रन बनाए।
होप और कप्तान पूरन ने 117 रन जोड़े
वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट ब्रेंडन किंग के रूप में गिरा, जिन्हें युजवेंद्र चहल ने 23वें ओवर में पवेलियन भेजा। वह अपना खाता नहीं खोल पाए। वेस्टइंडीज के 3 विकेट 130 के कुल स्कोर पर गिरने के बाद होप ने कप्तान निकोलस पूरन के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 117 रन की पार्टनरशिप की। पूरन का विकेट 44वें ओवर जाकर गिरा, जिन्हें शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया। उन्होंने 77 गेंदों का सामना करने के बाद 74 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 छक्के और 1 चौका मारा।
होप ने 100वें वनडे में लगाया शतक
होप ने 45वें ओवर में छक्का लगाकर सैकड़ा कंप्लीट किया। उन्होंने 100वें वनडे में 13वां शतक लगाया। वहीं, वेस्टइंडजी को पांचवां झटका रोवमन पॉपवेल (10 गेंदों में 13) के तौर पर लगा। उन्हें शार्दुल ने 47वें ओवर में आउट किया। होप छठे खिलाड़ी के रूप में पवेलियन लौटे। उन्हें शार्दुल ने 49वें ओवर में अपने जाल में फंसाया और लॉन्ग ऑफ पर अक्षर पटेल के हाथों लपकवाया। होप ने 135 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 115 रन की पारी खेली। रदर शेफर्ड 15 और अकील हुसैन 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और आवेश खान।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), ब्रेंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, रोवमन पॉवेल, रदर शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, हेडन वॉल्श, अकील हुसैन और जायडेन सिल्स।
अक्षर पटेल (64*) ने शाई होप (115) के शतक पर पानी फेरते हुए भारतीय टीम को रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज पर दो गेंदें शेष रहते हुए 2 विकेट की जीत दिलाई। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए। जवाब में भारत ने 49.4 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अक्षर पटेल (64* और 40/1) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर दिया। भारत ने किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने का कीर्तिमान बनाया है। यह भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं वनडे सीरीज जीत रही। मेन इन ब्ल्यू ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। पाकिस्तान ने जिंबाब्वे के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। भारत अब किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गया है।
भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 2 विकेट धूल चटा दी है। अक्षर पटेल ने 50वें ओवर की चौथी गेंद पर सिक्स लगाकर भारत को जीत दिलाई। यह ओवर मेयर्स ने किया। अक्षर 64 और मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
49.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 312/8