- रोहित शर्मा ने सुपर ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर भारत को दिलाई सीरीज जीत
- टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की
- रोहित शर्मा ने मैच के बाद बताया कि उन्हें पांच मिनट सिर्फ अपना एब्डोमैन गार्ड ढूंढने में लग गए थे
हैमिल्टन: सुपर ओवर का बिलकुल भी ख्याल नहीं था, रोहित शर्मा को अपना एब्डोमैन गार्ड खोजने में ही 5 मिनट लग गए थे। हिटमैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांच से भरे तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद यह खुलासा किया। भारतीय उप-कप्तान ने कहा कि न्यूजीलैंड एक समय बहुत अच्छे से रन बना रही थी और उनकी टीम ने लगभग जान लिया था कि मैच उनके हाथ से फिसल गया है।
मैच के बाद रोहित ने कहा, 'हर चीज पैक कर ली थी। मेरा पूरा सामान बैग में रखा था। मुझे इसे बाहर निकालना पड़ा। मुझे अपना एब्डोमैन गार्ड खोजने में 5 मिनट लग गए क्योंकि पता नहीं था कि कहां रखा है। मेरा मतलब हमें पता ही नहीं था कि यह मुकाबला सुपर ओवर में जाएगा क्योंकि एक समय न्यूजीलैंड बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी। अगर वह ऐसे ही आगे बढ़ती तो आसानी से मुकाबला जीत जाती।'
रोहित शर्मा ने बताया कि सुपर ओवर की संभावनाओं को लेकर किसी प्रकार की ट्रेनिंग नहीं हुई। भारतीय टीम को ही सुपर ओवर के बारे में पता नहीं था। जब मुकाबला टाई हुआ तब जाकर टीम को सुपर ओवर की जानकारी मिली। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि आप सुपर ओवर के लिए ट्रेनिंग करते हैं या नहीं। हमारे पास टी20 विशेषज्ञ के रूप में बुमराह उपलब्ध हैं। उनके लिए सुपर ओवर हो या फिर वह टी20 मैच में गेंदबाजी कर रहे हो, दोनों एक समान हैं। इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग की जरुरत नहीं हैं।'
सुपर ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाने के बारे में पूछने पर हिटमैन ने कहा कि ऐसी स्थिति में हमेशा गेंदबाज दबाव में होता है। रोहित ने कहा, 'सुपर ओवर में मैंने जो देखा कि जब भी लक्ष्य का पीछा कर रहे हो तो गेंदबाज पर दबाव होता है। मेरी यह समझ है। इसलिए जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो यही सोच रहा था कि क्रीज में इधर-उधर मूव करूं या फिर खड़े रहूं। ऐसे मन में दो-तीन ख्याल आए थे, लेकिन अंत में मैंने फैसला किया कि खड़े रहकर शॉट जमाऊंगा। गेंदबाज को गलती करने का मौका दूं। यह मेरी सोच थी। गेंदबाज ने मेरे क्षेत्र में गेंदबाजी की और मैंने शॉट जमा दिए।'
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 179 रन के स्कोर पर टाई हो गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। इसके बाद सुपर ओवर से मैच का नतीजा निकला, जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 17 रन बनाए। भारत ने रोहित शर्मा (15) के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया।